गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Weekly Horoscope 1 To 7 January 2024
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (18:40 IST)

Weekly Horoscope 2024 : नववर्ष 2024 का पहला सप्ताह, क्या खास लाया है 12 राशियों के लिए, जानें

saptahik rashifal 2024
saptahik rashifal 2024
Weekly Rashifal 1 January 7 January 2024: नव वर्ष 2024 का पहला महीना जनवरी का प्रथम सप्ताह क्या लेकर आया है 12 राशियों के लिए। इस हफ्ते किस राशि के चमकेंगे सितारे। यहां जानें 1 से 7 जनवरी 2024 का साप्ताहिक राशिफल एक क्लिक पर। हो चुकी है नए साल जनवरी 2024 की शुरुआत। जनवरी का पहला और नया हफ्ता क्या लेकर आया है आपके लिए, किसके घर होगी खुशियों की बरसात, धनलाभ, यात्रा और करियर, नौकरी, व्यापार आदि के बारे में यहां वेबदुनिया अपने प्रिय पाठकों के लिए विशेष तौर पर प्रस्तुत कर रहा हैं जनवरी के पहले सप्ताह का संपूर्ण भविष्यफल। जानें यहां...
 
(साप्ताहिक राशिफल : 1 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक)
 
मेष - ARIES 
(Mar 21-Apr 20)
 
ये सप्ताह शांति और उत्साह के साथ बीतेगा।
बिजनेस के स्तर पर बड़ी सफलता के संकेत हैं।
खुश रहना सीखें,रिश्ते सुधरेंगे,मेंटली बेहतर होंगे।
प्रोफेशनल नेटवर्क मजबूत होने की उम्मीद है।
जीवनसाथी की तरफ से बड़े सरप्राइज मिलेंगे।
फैमिली मेंबर के प्रति सहानुभूति रखना होगा।
समझदारी से काम लें,घर का माहौल सुधरेगा।
आप में से कुछ आइलैंड का मजा ले पाएंगे।
पैतृक संपत्ति में हिस्सेदार बनाए जा सकते हैं।
सोशल लाइफ खुशहाल रहेगी,ज्यादा वक्त देंगे।
अकेडमिक स्तर पर थोड़ा संघर्ष बढ़ सकता है। 
लकी नंबर : 9
लकी कलर : रेड
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
वृष - TAURUS 
(Apr 21-May 20) 
इन दिनों लक और एनर्जेटिक बॉडी का आनंद लें।
प्रमोशन मिलने या सैलरी बढ़ने की प्रबल संभावना है।
लोन पास हो जाएगा,कम इंट्रेस्ट पर मिलने वाला है।
पति पत्नी में लंबी दूरी के बाद प्रेम बढ़ने वाला है।
किसी पुरानी बीमारी के लिए प्राकृतिक उपचार लेंगे।
अपने यंग बच्चों के लिए अच्छे गाइड बन सकते हैं।
दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाएंगे,स्पा का मजा लेंगे।
नई प्रॉपर्टी में लीगल समस्या आ सकती है,सतर्क रहें।
यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशीप ऑफर होने की संभावना है।
लकी नंबर : 17
लकी कलर : ग्रीन
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 
मिथुन - GEMINI 
(May 21-Jun 21) 
उत्साह और गतिशीलता से भरा हुआ सप्ताह रहेगा।
मैनेजमेंट स्किल अच्छा है,शानदार टीम तैयार करेंगे।
ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए पूंजी की व्यवस्था हो जाएगी।
वैवाहिक जीवन में प्यार और भरोसा बढ़ने वाला है।
पॉजिटिव रहकर इलाज लें,अच्छा सुधार महसूस करेंगे। 
फैमिली मैंबर के साथ सहज रहें, माफ करना सीखें।
वेकेशन के लिए प्री प्लानिंग कर सकते हैं।
प्रॉपर्टी डीलर्स अपने काम में सजग रहें,सुरक्षित रहेंगे।
आपके इथिक्स और मोरल वैल्यू का अनुसरण होगा।
लकी नंबर : 7
लकी कलर : बेबी पिंक
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कर्क - CANCER 
(Jun22-Jul 22) 
एक्साइटिंग और इवेंटफुल सप्ताह के लिए तैयार रहें।
वित्तीय मैनेजमेंट पर जोर देंगे,बचत बढ़ने वाली है।
इन लॉज के साथ आपके संबंध बेहतर हो सकते हैं।
इलिजिबल बैचलर्स को अपना सोलमेट मिल जाएगा।
हेल्थ प्रॉब्ल्मस से बचना है तो परहेज जरूरी होगा।
चुनौती लेने की क्षमता से सिनियर्स को इंप्रेस करेंगे।
आप में से कुछ एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा ले सकेंगे।
संपत्ति की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे।
पढ़ाई में की गई कठिन मेहनत का फल मिलेगा।
समझदारी और धैर्य से कोई भी विवाद सुलझा लेंगे।
लकी नंबर : 9
लकी कलर : सैफ्रॉन
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सिंह - LEO 
(Jul 23-Aug 23) 
इस सप्ताह एक यादगार यात्रा का मजा लेंगे।
पेशेवर क्षेत्र में नेटवर्क बढ़ेगा,इसका लाभ होगा।
समय पर सही निर्णय लेना सफलता दिलाएगा।
दाम्पत्य जीवन में विश्वास और भरोसा जरूरी है।
दर्द की समस्या वालों को एक्यूप्रेशर से लाभ होगा।
फोटोग्राफी के प्रति अपने जुनून का एहसास होगा।
किसी खूबसूरत जगह की यात्रा पर जाने वाले हैं।
बातचीत के जरिए प्रॉपर्टी का मामला सुलझा लेंगे।
पढ़ाई में टालमटोल की आदत का नुकसान होगा। 
लकी नंबर : 1
लकी कलर : मैरून
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कन्या - VIRGO 
(Aug 24-Sept 23) 
अच्छे सप्ताह की अपेक्षा रखें,प्रॉडक्टिविटी बढ़ेगी।
बिजनेस के क्षेत्र में शानदार प्रॉफिट के संकेत हैं।
परिवार के सदस्यों में गलतफहमी बढ़ने से रोकेंगे।
वैवाहिक जीवन में समझौता करना पड़ सकता है।
शांति और सुकून के लिए तकनीकी सहायता लेंगे।
सेल्फ इंप्लाइड और फ्रिलांसर की कमाई बढ़ेगी।
किसी मंदिर की धार्मिक गतिविधि में शामिल होंगे।
कामर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश किए जाने के संकेत हैं।
अकेडमिक कांफ्रेंस में बोलने का आमंत्रण मिलेगा।
लकी नंबर : 18
लकी कलर : ब्राउन
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
तुला - LIBRA 
(Sept 24-Oct 23) 
सफल और सुखद सप्ताह रहेगा,इसका आनंद लें।
नए स्किल सीखें,स्ट्रेटजीक्ली करियर प्लान करें।
अपने बिज़नेस को वैश्विक स्तर तक ले जाएंगे।
परिवार में कोई धार्मिक समारोह होने वाला है।
जीवनसाथी का सच्चा प्यार भावुक कर सकता है।
डाइट सप्लिमेंट या वीगन प्रॉडक्ट लेना शुरू करेंगे।
रोड ट्रिप के दौरान दिक्कत हो सकती है,ध्यान रखें।
जिस प्रॉपर्टी पर नजर थी उसे लेने में सफल रहेंगे।
अपनी स्वतंत्रता और पर्सनॉलिटी पर फोकस करेंगे।
लकी नंबर : 8
लका कलर: मैजेंटा
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
वृश्चिक - SCORPIO 
(Oct 24-Nov 22) 
उम्मीद और आकर्षण से सप्ताह को खास बनाएंगे।
प्रोफेशनल क्षेत्र में कोलेबोरेशन होने की संभावना है।
पुरानी निवेश योजना से अच्छा रिटर्न आएगा।
बुजुर्गों के आशीर्वाद से बच्चे को बड़ी सफलता मिलेगी।
जीवनसाथी के संग अपने मनमुटाव कम करने होंगे।
मन शांत रखें, कोई निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।
पानी पीते रहें,डिहाइड्रेशन का खतरा हो सकता है।
किसी प्राचीन स्मारक की वास्तुकला पर रिसर्च करेंगे।
घर बेचने के लिए प्रॉपर्टी डीलर से संपर्क करना होगा।
अभ्यास के साथ पब्लिक स्पिकिंग टैलेंट बेहतर होगा।
लकी नंबर : 4
लकी कलर : पर्पल
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
धनु - SAGITTARIUS 
(Nov 23-Dec 21) 
एक सकारात्मक सप्ताह की अपेक्षा रख सकते हैं।
स्किल के अनुरूप कोई जॉब ऑफर होने वाला है।
लंबी मंदी के बाद बिजनेस रफ्तार पकड़ने वाला है।
एन्टी एजिंग ट्रिटमेंट लेंगे ,अच्छा परिणाम मिलेगा।
लंबे समय बाद बच्चे हॉस्टल से घर आने वाले हैं।
प्रेम प्रसंग छोड़कर स्वयं पर ध्यान देना होगा।
फैमिली वेकेशन पर जाने वाले हैं,रोमांचक रहेगा।
बिजनेस के लिए सही एरिया और जमीन ढूंढ़ लेंगे।
अकेडमिक क्षेत्र में आपके विचार को महत्व मिलेगा। 
लकी नंबर : 7
लकी कलर : ऑरेंज
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मकर - CAPRICORN 
(Dec 22-Jan 21)
इन दिनों एनर्जेटिक और पॉजिटिव रहने वाले हैं।
प्रोफेशनल क्षेत्र में कड़ी मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा।
बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी,अच्छे से निभा सकते हैं।
छोटी छोटी बातों पर जोर देकर बेहतर बनेंगे।
तनाव दूर करने के लिए मेडिटेशन का सहारा लेंगे।
वैवाहिक जीवन में भावुक करने वाला मोड़ आएगा।
सिबलिंग के साथ आपके संबंध में खटास बढ़ेगी।
घर में अपने गुस्से और शब्द पर नियंत्रण रखें।
दोस्तों के साथ एडवेंचर ट्रिप का प्लान बन सकता है।
लकी नंबर : 8
लकी कलर : व्हाइट
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कुंभ - AQUARIUS 
(Jan 22-Feb 19) 
शानदार और यादगार सप्ताह रहने की उम्मीद है।
नए प्रोजेक्ट में सिनियर्स का सहयोग जरूरी होगा।
बिजनेस में नए तरीके से काम करेंगे,लाभ होगा।
क्रोनिक मेडिकल प्रॉब्लम वाले स्पेशलाइज्ड इलाज लें।
घर की शांति के लिए माहौल बदलना जरूरी है।
पार्टनर के साथ खुलकर बात करें,रिश्ते बेहतर होंगे।
रोमांचक यात्रा का प्लान बनेगा,दिल थाम कर बैठें।
पैतृक संपत्ति की अच्छी कीमत मिलने के संकेत हैं।
अकेडमिक क्षेत्र में अपेक्षित परिणाम मिलने वाला है।
लकी नंबर : 5
लकी कलर : डार्क ब्लू
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मीन – PISCES
(Feb 20-Mar 20) 
संभावना और उपलब्धि से भरा हुआ सप्ताह है।
करियर को लेकर अच्छे फिडबैक मिलने वाले हैं।
फॉरेन एक्सचेंज के जरिए अच्छी इनकम होगी।
फैमिली मैंबर आपके निर्णय को रिसपेक्ट करेंगे।
बीमार लोगों को होम रेमेडी आजमा कर देखें।
वैवाहिक जीवन में मधुरता आने की उम्मीद है।
ऑफिस के काम से ट्रिप पर जाना पड़ सकता है।
अकेडमिक असाइनमेंट की तारीफ होने वाली है।
उत्सुकता के कारण नई चीजें डिस्कवर कर पाएंगे।
लकी नंबर : 3
लकी कलर : येलो
 
By: Dr. Prem Kumar Sharma
ये भी पढ़ें
Weekly Panchang 2024 : नए सप्ताह के विशिष्ट मुहूर्त, जानें 1 से 7 जनवरी तक