• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. राशियाँ
  4. Sun transits into Taurus on May 15, what will be the horoscope of the 12 zodiac signs
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 13 मई 2025 (18:28 IST)

14 मई को सूर्य का वृषभ राशि में गोचर, क्या होगा 12 राशियों का राशिफल

Sun transit in Taurus
Sun transit in Taurus 2025: 15 मई 2025, बृहस्पतिवार को मध्यरात्रि में 12:20 (AM) बजे सूर्य देव वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहते हैं। यह वृषभ संक्रांति है। पंचांग भेद से कहा जा रहा है कि 14 मई, 2025 को रात 11 बजकर 51 मिनट पर सूर्य शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करेंगे।
 
1. मेष राशि: सूर्य का गोचर दूसरे भाव में होगा। आपके लिए सूर्य का गोचर शुभ रहने वाला है। आपके संपर्कों का विस्तार होगा। यदि आप मीडिया, संचार, कला, फिल्म, लेक्चरर या स्पीकर हैं तो उन्नति करेंगे, लेकिन शर्त यह है कि आपको सच के साथ रहकर सच ही बोलना होगा। सोच समझकर ही बोलें। सेहत के लिए डाइट पर ध्यान देना होगा। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा। आर्थिक सुधार होगा।
 
2. वृषभ राशि: आपकी राशि के लिए भी सूर्य का गोचर लग्न भाव में हुआ है। यह गोचर आपके लिए शांति, प्रसन्नता और प्रेम लेकर आया है। आप हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे। आपका आत्म विश्वास बढ़ेगा। माता की सेहत में सुधार होगा। रिश्‍ते मजबूत होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और खर्चे भी बढ़ेंगे।
 
3. मिथुन राशि: आपकी कुंडली में बारहवें भाव में सूर्य का गोचर शुभ नहीं माना जा सकता। आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा और विचारों में स्पष्‍टता रखना होगी। हालांकि विदेश व्यापार से लाभ हो सकता है। विदेश में नौकरी कर रहे लोगों को फायदा होगा। सेहत और रिश्तों का ध्‍यान देना होगा। 
 
4. कर्क राशि: आपकी कुंडली के ग्यारहवें भाव में सूर्य का गोचर रिश्तों और सेहत को मजबूत करेगा। आर्थिक रूप से सूर्य का यह गोचर आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा। आपकी धन-संपत्ति में वृद्धि होगी। दीर्घकालिक निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय शानदार रहेगा। नौकरीपेशा की उन्नति होगी और कारोबारी को भी लाभ होगा। 
 
5. सिंह राशि: आपकी कुंडली के दसवें भाव में सूर्य का गोचर नौकरी में प्रमोशन कराएगा। पेशेवर जीवन में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि पारिवारिक जीवन में आपको समझदारी से आगे बढ़ना होगा। आर्थिक रूप से आप सक्षम होंगे। 
 
6. कन्या राशि: आपकी कुंडली के नौवें भाव में सूर्य का गोचर शानदार रहने वाला है। धार्मिक यात्रा या विदेश यात्रा के योग बनेंगे। करियर में अपार तरक्की देखने को मिलेगी। नौकरी में प्रमोशन होगा। हालांकि पिता की सेहत का ध्यान रखना होगा। भाई-बहनों के साथ संबंधों को सामान्य करना होगा।  
 
7. तुला राशि: आपकी कुंडली के आठवें भाव में सूर्य का गोचर आर्थिक जीवन में अप्रयाशित लाभ देगा। जीवनसाथी के साथ संयुक्त निवेश से लाभ होगा। हर क्षेत्र में सपलता मिलेगी। व्यापार के लिए सूर्य का यह गोचर बेहतरीन अवसर लेकर आया है। हालांकि पार्टनर या फिर ससुराल पक्ष के साथ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
 
8. वृश्चिक राशि: आपके लिए सूर्य का सातवें भाव में गोचर हुआ है। इसके फलस्वरूप आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ संबंधों को लेकर सजग रहना होगा। यदि साझेदारी का व्यापार कर रहे हैं तो भी सजग रहें। नौकरी में टीम भावना से काम करें। जल्दबाज़ी में कोई निर्णय न लें। कारोबारी हैं तो लाभ होगा। 
 
9. धनु राशि: आपके लिए सूर्य का गोचर छठे भाव में हुआ है। शत्रु और रोग से छुटकारा मिलेगा। दूसरों की मदद से लाभ होगा। स्वयं की कमियों को पहचान कर आगे बढ़ें। कमियों को दूर नहीं करेंगे तो असफलता हाथ लगेगी। 
 
10. मकर राशि: आपके लिए सूर्य का गोचर पांचवें भाव में होने जा रहा है। आपमें जिज्ञासा और सीखने की क्षमता का विकास होगा। करियर में उन्नति होगी। नौकरी में पदोन्नति के योग प्रबल है। जीवन में अचानक से होने वाला लाभ, आय में अप्रत्याशित वृद्धि और व्यापार में लाभ की संभावना है।
 
11. कुंभ राशि: आपके लिए चतुर्थ भाव में सूर्य का गोचर बहुत शुभ है। जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आपको परिवार पर ध्यान देकर समस्याओं का हल करना होगा। आपकी संपत्ति में बढ़ोतरी हो सकती है। सुख सुविधाओं का विस्तार होगा। 
 
12. मीन राशि: आपके लिए सूर्य का गोचर तीसरे भाव में हुआ है। यह अच्छा फल देगा और आपकी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने में मदद करेगा। आपका आत्म विश्‍वास बढ़ेगा और साहस के साथ आप नौकरी में या व्यापर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।