साप्ताहिक राशिफल : (6 से 13 जुलाई 2014)
मेष : पूंजी निवेश में लाभ के योग
मेष 21
मार्च से 20 अप्रैलभाग्यशाली अंक 7 भाग्यशाली रंग पीच।कार्यक्षेत्र में लाभ व सम्मान बढ़ेगा। आपकी तत्परता व योग्यता अधिकारों में वृद्धि दिलाएगी। स्वजनों के मध्य चल रहे मतभेदों का अंत होगा। जीवन साथी के सहयोग से धर्म व शुभ कार्य सम्पन्न होंगे। पूंजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। सप्ताह के द्वितीय भाग में वाहन व भवन संदर्भों के विवादों को हल करने में कशमकश करनी पड़ सकती है। विरोधी अदालती विवादों की फाइल पुनः खोल सकते हैं। धर्म स्थलों में पीले रंग की दाल का दान दें।
वृष21
अप्रैल से 20 मईभाग्यशाली अंक 5, भाग्यशाली रंग हरा। इस सप्ताह के शुरुआती दौर से ही कार्य व व्यवसाय में सफलता का परचम लहरा उठेगा। प्रतियोगी व क्रीड़ा क्षेत्रों में प्रतिद्वन्दी को मात देने में सफल रहेंगे। अधीनस्थ कर्मचारियों के मध्य तालमेल बढ़ेगा। यह समय जीवनसाथी से मतभेद भुलाने का हैं, लंबी व लाभकारी विदेश यात्रा के योग रहेंगे। पूंजी निवेश से पहले संस्था की वैधानिकता को जांच लें, जिससे हानि से बचा जा सके। माथे पर केसर का तिलक लगाएं।