साप्ताहिक राशिफल (3 से 10 अगस्त 2014)
मेष : पूंजी निवेश में लाभ के योग
मेष21
मार्च से 20 अप्रैलभाग्यशाली अंक 8, भाग्यशाली रंग नीला।किसी कार्य की सफलता से मनोबल उच्च होगा। मांगलिक कार्यों के आयोजन होंगे। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा। पैतृक संपत्ति के मामलों को कोई नजदीकी उलझा सकता है, सूझबूझ से काम लें। प्रेम-प्रसंगों में अनबन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। तीखी प्रतिक्रिया से बचें। पूंजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। भवन निर्माण व विक्रय में छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सावधानी बनाए रखें।
वृष21
अप्रैल से 20 मईभाग्यशाली अंक 3, भाग्यशाली रंग लेमन।इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अधिकारियों द्वारा प्रशंसा प्राप्त होगी जिससे हौसले बुलंद रहेंगे। स्वजनों से मतभेद समाप्त होंगे, किंतु निवेश सोच-विचारकर ही करें। मकान व दुकान बनाने की कोशिशें रंग लाएंगी। प्रेम-प्रसंगों में अनबन की स्थित उभर सकती है। स्वास्थ्य समृद्ध रखने के जरूरी उपायों पर अमल होगा। धार्मिक यात्रा के योग रहेंगे। जमीन- जायदाद के कार्यों में किस्मत साथ देगी।