साप्ताहिक राशिफल (10 से 17 अगस्त 2014)
मेष : व्यावसायिक उन्नति को पंख लगेंगे
मेष21
मार्च से 20 अप्रैलभाग्यशाली अंक 6 भाग्यशाली रंग क्रीम।इस सप्ताह कार्य व व्यावसायिक उन्नति को पंख लगेंगे। सेवा व व्यापार का अच्छा वातावरण प्राप्त होगा। स्वजनों के मध्य तालमेल व प्यार रहेगा। उत्तम विचार व संस्कारों में इजाफा रहेगा। पूंजी निवेश व धन मामलों में उतार-चढ़ाव की आशंका रहेगी। प्रतियोगी व क्रीड़ा क्षेत्रों में कुछ रुकावट के बाद सफलता मिलेगी। किसी निकट रिश्ते को लेकर सेहत की चिंताएं हो सकती हैं।गाय को हरा चारा व भीगा हुआ बाजरा खिलाएं।
वृषभ21
अप्रैल से 20 मईभाग्यशाली अंक 4, भाग्यशाली रंग नीला।इस सप्ताह की शुरुआत से ही वित्त, बीमा, बैंक, प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सम्मान बढ़ेगा। आपके बेहतर प्रदर्शन से नई जिम्मेदारियां मिलेंगी। आमदनी को उच्च स्तर तक पहुंचाने के कारगर प्रयास जारी रहेंगे। पूंजी निवेश व लेन-देन के मामलों को सुलझाने में कुछ और वक्त लग सकता है, किंतु सफलता अवश्य ही मिलेगी। एकाएक उत्तेजित होने से बचना होगा।धर्मस्थलों में देशी घी और पीले रंग की दाल का दान दें।