गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  4. 1 rupee totka for health n wealth
Written By

सिरहाने पर बस 1 रुपए का यह टोटका आजमाएं, हर रोग से मुक्त हो जाएं

सिरहाने पर बस 1 रुपए का यह टोटका आजमाएं, हर रोग से मुक्त हो जाएं - 1 rupee totka for health n wealth
बीना अष्टपुत्रे 
 
अगर आप हमेशा ही बीमारियों से परेशान रहते हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज से ही करें उपाय जो आपको हमेशा के लिए रोगों से छुटकारा दिला सकते हैं... 
 
-अगर आपको किसी रोग ने घेर लिया हैं तो सोते समय अपना सिरहाना पूर्व दिशा की ओर रखें। वहीं अपने सोने वाले कमरे में एक छोटी कटोरी में सेंधा नमक-एक रुपए का सिक्का रखें। आपकी सेहत दुरुस्त रहेगी। 
 
-एक रुपए का सिक्का रात को सिरहाने रखकर सोएं और सुबह होते ही श्मशान में फेंक दें। आपको जल्दी से रोगों से मुक्ति मिलेगी।
 
- सिरहाने 1 रुपया और अपनी ऊंचाई के बराबर मौली नाप कर रखें और अगले दिन वह रुपया और मौली शिव मंदिर में चढ़ा दें। इस उपाय से रोगों से मुक्ति मिलती है। 
 
(इस लेख में व्यक्त विचार/विश्लेषण लेखक के निजी हैं। इसमें शामिल तथ्य तथा विचार/विश्लेषण वेबदुनिया के नहीं हैं और वेबदुनिया इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है)