टोटके, ऊपरी बाधा, बुरी नजर से बचाए यह उपाय...
- आचार्य संजय
कई बार हम जीवन में बुरी नजर या ऊपरी बाधा से अचानक प्रभावित हो जाते हैं। उस समय हमें यह समझ नहीं आता कि इसके बचाव के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आपके लिए प्रस्तुत है बुरी नजर, ऊपरी बाधा से बचने का प्रभावशाली उपाय। आगे पढ़ें आसान उपाय....
ऊपरी बाधा, नजर, टोना-टोटका, भूत-प्रेत आदि की शांति एवं इनसे होने वाले कष्टों से बचने के लिए लोबान, गंधक, राई एवं काली मिर्च को हनुमान यंत्र के ऊपर से 7 बार फेर कर घर के प्राणियों के पास रखने से ऊपरी बाधाएं नष्ट होती हैं। (
समाप्त)