• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. नवग्रह
  6. पीड़‍ित मंगल के आसान उपाय
Written By WD

पीड़‍ित मंगल के आसान उपाय

मांगलिक दोष से पीड़‍ित जातकों के लिए सरल उपाय

Manglik Dosh | पीड़‍ित मंगल के आसान उपाय
शुक्र के समान मंगल पीड़‍ित होने से भी वैवाहिक जीवन का सुख नष्ट होता है।

कुंडली में मंगल 1, 4, 7, 8 और खाना संख्या 1, 4, 7, 8 और खाना संख्या 12 में उपस्थित हो तो मंगली दोष बनाता है। इस दोष के कारण पति-प‍त्नी में सामंजस्य की कमी रहती है। एक-दूसरे से वैमनस्य रहता है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

FILE


लाल किताब कहती है कि अगर ‍कुंडली में मंगल दोषपूर्ण हो तो विवाह के समय घर में भूमि खोदकर उसमें तंदूर या भट्टी नहीं लगानी चाहिए। इस स्थिति में व्यक्ति को मिट्टी का खाली पात्र चलते पानी में प्रवाहित करना चाहिए।

FILE


अगर आठवें खाने में मंगल पी‍ड़ित है तो किसी विधवा स्त्री से आशीर्वाद लेना चाहिए।

FILE


कन्या की कुंडली में अष्टम भाव में मंगल है तो रोटी बनाते समय तवे पर ठंडे पानी के छींटे डालकर रोटी बनानी चाहिए