कुंडली के ग्रह बताएंगे कौन-सा वृक्ष है लाभदायी
लाल किताब में वृक्षों का महत्व
व्यक्ति जब प्रत्येक कार्य में प्रकृति के नियम का पालन करता है तब वह सुखी और आरोग्य रहता है। हमारे यहां देव संस्कृति में प्रकृति को शक्ति रूप में पूजा जाता है। लाल किताब में वृक्षों का क्या महत्व है और जातक की कुंडली के अनुसार कौन-कौन-सा वृक्ष लाभकारी है या नहीं, इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया गया है।लाल किताब में हर ग्रह किसी न किसी वृक्ष का कारक है और कुंडली में जो अच्छे ग्रह हैं, उनके वृक्षों का घर के पास होना शुभ माना गया है।
आगे पढ़ें ग्रहों से संबंधित वृक्ष की जानकारी
सूर्य तेज फल के वृक्ष का कारक है, जिस भाव में बैठा है, उस भाव की तरफ घर से बाहर या अंदर तेज फल का वृक्ष शुभ फलदायी होता है।