आज के मुहूर्त (30.10.2012)
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2012
आज आपका दिन मंगलमयी रहे यही शुभकामना है। वेबदुनिया प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर वेबदुनिया आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है। प्रस्तुत है आज के मुहूर्त शुभ विक्रम संवत- 2069, शालिवाहन शक संवत- 1934, संवत्सर का नाम- विश्वावसु, अयन- दक्षिणायन, ऋतु- शरद, मास- कार्तिक, पक्ष- कृष्ण, तिथि- प्रतिपदा रात्रि 27.41पश्चात द्वितीया, हिजरी सन्- 1433, मु. मास- जिल्हेज, तारीख- 13, नक्षत्र- भरणी मंगलरात्रि 29.19 पश्चात कृतिका, योग- सिद्धि दिन 3.49 पश्चात व्यतिपात, सूर्योदयकालीन करण- बालव, चंद्रमा- मेष राशि में दिवसपर्यंत रहेंगे। दिन- शुभ।दिन का पर्व- कृषक भूमिपूजन। मुहूर्त- ऋण चुकाने का मुहूर्त। दिशाशूल- उत्तर दिशा में।कार्य की अनुकूलता के लिए- भूमि पर पुष्प आदि से पूजन करें।उपयोगी ज्ञान- चन्द्रमा की अनुकूलता पाने के लिए सोमवार को शाकाहारी रहना चाहिए और किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए।शुभ समय- प्रात: 6.30 से 8.30, दिन 11.05 से 1.02 तक।सुझाव- यदि जरूरी नहीं हो तो दिन में 2.59 से 4.23 तक मंगल कार्य टालें।