गुरुवार, 14 अगस्त 2025
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आज का मुहूर्त
Written By WD

आज के मुहूर्त (23.2.2009)

सोमवार, 23 फरवरी 2009

मुहूर्त पंचांग दिन ज्योतिष murhurt panchang din jyotish
WD
आज आपका दिन मंगलमयी रहे यही शुभकामना है। वेबदुनिया प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। ज्योतिष एवं धर्म की दृष्टि से इन मुहूर्त का विशेष महत्व है। मुहूर्त और चौघड़िए के आधार पर वेबदुनिया आपके लिए प्रतिदिन के खास मुहूर्त की सौगात लेकर आई है।

प्रस्तुत है आज के विशिष्ट मुहूर्त

ऋतु- शिशिर, मास- फाल्गुन, पक्ष- कृष्ण, तिथि- चतुर्दशी मंगल रात्रि 30.00 पश्चात अमावस्या, हिजरी सन- 1430, मु. मास- सफर, तारीख- 27, नक्षत्र- श्रवण सायं 7.54 पश्चात धनिष्ठा, योग- वरीयान प्रातः 9.59 पश्चात परिध। सूर्योदयकालीन करण- विष्टि, चंद्रमा- मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश मंगल रात्रि 30.53 पर करेंगे।

दिन- शुभ।

दिन का पर्व- महाशिवरात्रि, शिवपूजन।

मुहूर्त- शिव अभिषेक मुहूर्त।

दिशाशूल- पूर्व दिशा में।

कार्य की अनुकूलता के लिए- जरूरतमंद को खाद्य सामग्री दान करें।

शुभ समय- प्रातः 9.54 से 10.38 तथा दिन में 4.31 से 6.17 तक।

सुझाव- यदि संभव हो तो प्रातः 8.20 से 9.47 के मध्य शुभ कार्य टालें।

उपयोगी ज्ञान- मित्र योग में कार्य आरंभ करने से समृद्धि आती है।
*****************
मंगलवार, 24 फरवरी 2009

मंगलवार के विशिष्ट मुहूर्त

ऋतु- शिशिर, मास- फाल्गुन, पक्ष- कृष्ण, तिथि- अमावस्या दिवसपर्यंत, हिजरी सन- 1430, मु. मास- सफर, तारीख- 28, नक्षत्र- धनिष्ठा सायं 7.45 पश्चात प्रतिपदा, योग- परिध प्रातः 10.02 पश्चात शिव, सूर्योदयकालीन करण- चतुष्पाद, चंद्रमा- कुंभ राशि में रहेंगे।

दिन- सामान्य।

मुहूर्त- दानादि कार्य का मुहूर्त।

दिन का पर्व- दर्श अमावस्या।

दिशाशूल- उत्तर दिशा में।

कार्य की अनुकूलता के लिए- जरूरतमंद को खाद्य सामग्री दान करें।

उपयोगी ज्ञान- मानस योग में कार्य आरंभ करने से भाग्य की वृद्धि होती है।

शुभ समय- प्रातः 9.27 से 11.52 तथा दिन में 1.06 से 3.18 तक।

सुझाव- हो सके तो दिन में 3.32 से 4.59 के मध्य महत्वपूर्ण कार्य टालें।