शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. Surya in purva phalguni nakshatra in hindi fal
Written By WD Feature Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (07:15 IST)

Surya in purva phalguni nakshatra : सूर्य के पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में जाने से 4 राशियों को होगा धन लाभ

Surya in purva phalguni nakshatra : सूर्य के पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में जाने से 4 राशियों को होगा धन लाभ - Surya in purva phalguni nakshatra in hindi fal
Surya in purva phalguni nakshatra: सूर्यदेव 30 सितंबर को शुक्र के नक्ष‍ि पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। शुक्र देव भी इस समय इसी नक्षत्र में विराजमान हैं। सूर्य और शुक्र की आपसी मित्रता नहीं है लेकिन सूर्य के शुक्र के नक्षत्र में प्रवेश करने पर 4 राशियों की किस्‍मत चमकने वाली है।ALSO READ: Surya in kanya : 16 सितंबर को सूर्य के कन्या राशि में जाने से 4 राशियों के बुरे दिन होंगे शुरू
 
1. मेष राशि: आपके लिए सूर्य का पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में प्रवेश सुख और सुविधाओं का विस्तार करने वाला है। नौकरीपेशा हैं तो सकारात्मक परिणाम निकलने वाला है। शानदार अवसर के साथ वेतनवृद्धि होने की प्रबल संभावना है। कारोबारी हो तो तगड़ा मुनाफा कमाएंगे। आप अपने बिज़नेस का विस्‍तार करने के बारे में भी सोच सकते हैं। घर परिवार में चल रही समस्याएं समाप्त होगी। 
 
2. सिंह राशि: आपके लिए आप सूर्य का पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में प्रवेश आर्थिक समस्या को समाप्त करने वाला सिद्ध होगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी लाइफ स्टाइल चेंज होगी और जोश के साथ ऊर्जा भी भरपूर रहेगी। नौकरी में पदोन्नति होगी और व्यापार में उन्नति की प्रबल संभावना है। आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे। जीवनसाथी के साथ के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। घर परिवार के सदस्यों का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा।ALSO READ: Surya gochar 2024 : शनि की सूर्य पर शुभ दृष्टि से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
 
3. कन्‍या राशि: आपके लिए सूर्य का पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश जिंदगी में खुशियां लेकर आ रहा है। आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति होगी। आपके कार्यों में आ रही बाधाएं भी अब दूर हो जाएंगे। नौकरीपेशा हैं तो आपके कार्यक्षेत्र में मान-सम्‍मान बढ़ेगा आप खूब तरक्‍की करेंगे। कारोबारी हैं तो प्रॉपर्टी के कार्य में लाभ होगा। अन्य तरह का कार्य करते हैं तो कारोबार का विस्तार होगा। समाज में जान पहचान बढ़ेगी।
 
4. तुला राशि : आपके लिए आप सूर्य का पूर्वा फाल्‍गुनी नक्षत्र में प्रवेश लाभकारी सिद्ध होगा। धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है। धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी। आर्थिक स्थित में सुधार होगा। इसके अलावा समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा और प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी। मानसिक तनाव से छुटकारा मिल सकता है। व्‍यापारियों की आमदनी में अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी। जीवनसाथी का रिश्‍ता मजबूत होगा। प्‍लॉट या कोई प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें
गणेश उत्सव पर भगवान गणपति को आठवें दिन कौन सा भोग लगाएं, प्रसाद चढ़ाएं