makar sankranti varjit karya
मकर संक्रांति के दिन ये कार्य न करें (Makar sankranti ke din ye kaam na karen):
1. यादि रखें कि पुण्यकाल में दंत मंजन करना नहीं करना चाहिए।
2. इस दिन किसी भी प्रकार से मुंह से अपशब्द नहीं निकालना चाहिए और न ही कोई कटु वचन कहना चाहिए।
3. इस दिन किसी भी प्रकार के तामसिक कार्य नहीं करना चाहिए जैसे तामसिक भोजन, सहवास, किसी भी प्रकार का नशा आदि नहीं करना चाहिए।
4. इस दिन फसल कटाई, वृक्ष या पौधों की कटाई छटाईं नहीं करना चाहिए साथ ही गाय या भैंस का दूध निकालना भी मना है।
5. इस दिन काले कपड़े पहनना, बाल कटवाना और ईश्वर या देवी-देवताओं की निंदा करना वर्जित है।