रक्षाबंधन: 21 अगस्त के शुभ मंगलमयी मुहूर्त
जानिए राखी बांधने के मुहूर्त
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाने वाला त्योहार है रक्षाबंधन अर्थात् राखी। भाई द्वारा अपनी बहन की रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेने का दिन है रक्षाबंधन। हर अच्छे व पवित्र कार्य को शुभ व मंगलमयी मुहूर्त में करना चाहिए, जानिए राखी बांधने के मुहूर्त :- भारत में कुछ स्थान पर रक्षाबंधन का त्योहार 20 अगस्त को मना सकते है। परंतु इस दिन रात्रि 08.45 तक भद्रा है अत: भद्रा में राखी नहीं बांधना चाहिए। 21 अगस्त को ही मंगल मुहूर्त में राखी बांधें। अगले पेज पर जानिए मुहूर्त लग्न अनुसार -
मुहूर्त लग्न अनुसार -