शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2024
  4. Pisces job business education career 2024
Written By

मीन राशि 2024 : कैसा रहेगा करियर, एजुकेशन, व्यापार या नौकरी के लिए अगला वर्ष

मीन राशि 2024 : कैसा रहेगा करियर, एजुकेशन, व्यापार या नौकरी के लिए अगला वर्ष - Pisces job business education career 2024
Pisces zodiac sign Meen Rashi bhavishyafal 2024 : यदि आपका जन्म 19 फरवरी से 20 मार्च के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि मीन है। यदि आप नौकरीपेशा हैं, व्यापारी हैं या अभी पढ़ाई कर रहे हैं और करियर बनाने में लगे हैं तो जानिए कि वर्ष 2024 आपके लिए कैसा रहेगा।
 
मीन राशि नौकरी 2024 | Pisces job 2024: आपकी राशि पर साढ़े साती चल रही है। यदि जन्म का शनि शुभ है तो शुभ होगा। यदि आप अपने आचरण अच्छे रखते हैं तो शनि का बुरा प्रभाव आप पर नहीं होगा और तब नौकरी एवं व्यापार में शनि लाभ देगा। इस वर्ष बृहस्पति का भ्रमण दूसरे और तीसरे भाव में शुभ फलदायी रहेगा। राहु भी आपको मदद करेगा। वर्ष की शुरुआत में मंगल और सूर्य के दशम भाव में रहने से करियर और नौकरी मे अद्भुत सफलता मिलेगी। नौकरी में वरिष्ठ अधिकारी भी आप से संतुष्ट नज़र आएंगे। देव गुरु बृहस्पति वर्ष की शुरुआत से आपके दूसरे भाव में रहकर आपके दशम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे और छठे भाव को भी देखेंगे। इससे नौकरी पदोन्नति के योग बनेंगे। काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिल सकता है। आपके लिए सलाह है कि कहासुनी से बचें और वाणी पर नियंत्रण रखें।
मीन राशि व्यापार 2024 | Pisces business 2024: मंगल की दृष्टि पंचम भाव पर रहने से शिक्षा में व्यवधानों उत्पन्न हो सकता है, लेकिन फिर भी आप यदि मेहनत जारी रखते हैं तो सफल होंगे। शनि ग्रह की 12वें और छठे भाव पर दृष्‍टि होने से और बृहस्प‍िति की दृष्टि छठे भाव पर होने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को लाभ मिलेगा। यदि आप मंगल के उपाय करते हैं तो शिक्षा में आ रही रुकावटें दूर होगी।  मंगल की दृष्टि पंचम भाव पर होने से शिक्षा में आपको कड़ी मेहनत करना होगी। प्रतियोगी परीक्षा में भाग्य आजमा सकते हैं। 
मीन राशि करियर एजुकेशन | Pisces career and Education 2024: वर्ष 2024 की शुरुआत में साझेदारी के व्यापार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा क्योंकि सप्तम भाव में केतु के होने से साझेदार आपसी विश्वास में कमी आ जाएगी। यदि आपका खुद का व्यापार है तो जब देव गुरु बृहस्पति आप के तीसरे भाव में आकर सप्तम भाव पर दृष्टि डालेंगे और वहां से वह आपके भाग्य स्थान और आपके एकादश भाव को भी देखेंगे, तो यह ग्रह स्थिति आपके लिए बड़ी ही अनुकूल साबित होगी। इससे आपको बहुत लाभ होने वाला है। इस दौरान आपको अपने व्यापार में विस्तार करने का मौका भी मिल सकता है। बृहस्पति तीसरे भाव में जाकर व्यापार में बढ़ोतरी करेगा।