गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. India wins bronze in women’s squash team event in Asian Games
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (16:28 IST)

Asian Games : Squash में भारतीय महिला टीम ने जीता Bronze

Asian Games : Squash में भारतीय महिला टीम ने जीता Bronze - India wins bronze in women’s squash team event in Asian Games
Indian Squash Team : भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में हांगकांग से हारने के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया ।
 
जोशना चिनप्पा (Joshna Chinappa), अनहत सिंह (Anahat Singh) और तन्वी खन्ना (Tanvi Khanna) की तिकड़ी को हांगकांग ने 1 . 2 से हराया ।
जोशना अकेली भारतीय थी जिसने जीत दर्ज की । उसने दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी जे लोक हो को 7 . 11, 11 .7, 9 . 11, 11 . 6, 77 . 8 से हराया ।
 
तन्वी को पहले मैच में सिन युक चान ने 3 .0 से मात दी । वहीं अनहम को ली का यि ने 11 . 8, 11 . 7, 12 . 10 से हराया ।
ये भी पढ़ें
भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिल रहा ढेर सारा प्यार, वहीं पीसीबी चीफ बता रहे भारत को 'दुश्मन मुल्क' [WATCH]