• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. India to cross path with Bangladesh in the Semifinal of Asian Games
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (18:11 IST)

INDvsBAN Asian Games सेमीफाइनल में बांग्लादेश करेगी भारत का सामना, इतने बजे होगा मैच शुरु

INDvsBAN Asian Games सेमीफाइनल में बांग्लादेश करेगी भारत का सामना, इतने बजे होगा मैच शुरु - India to cross path with Bangladesh in the Semifinal of Asian Games
INDvsBANGभारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में रविवार को बांग्लादेश का सामना करेगी जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।मैच सुबह 6.30 बजे शुरु होगा और सोनी स्पोर्ट नेटवर्क या फिर सोनी लिव पर देखा जा सकेगा।

भारतीय टीम ने गुरुवार को मलेशिया के खिलाफ बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में बेहतर वरीयता के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने इस मैच में 15 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाए थे। मलेशिया की पारी शुरू होते ही बारिश आ गई थी जिसके कारण यह मैच आगे नहीं हो पाया था।

बांग्लादेश और हांगकांग के बीच शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल मैच भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। बांग्लादेश ने बेहतर वरीय टीम होने के कारण सेमीफाइनल में जगह बनाई।

श्रीलंका ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में थाईलैंड को 25 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराया। थाईलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट पर 78 रन बनाए। श्रीलंका ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 84 रन बनाकर जीत दर्ज की।पाकिस्तान ने भी बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में इंडोनेशिया पर बेहतर वरीयता के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर फाइनल मैच से पहले टीम के साथ नहीं जुड़ेगी। बांग्लादेश के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में  हरमनप्रीत कौर ने बल्ले को स्टंप पर मार दिया था। तब से ही दोनों टीमों के बीच में कड़वाहट ज्यादा बढ़ गई थी। इसके कारण कल मैदान पर खासी टक्कर देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें
जानें वनडे विश्व कप के इतिहास में इन पांच दमदार विकेट कीपर के बारे में