• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. एशियन गेम्स 2023
  4. Arch Rivals India and Pakistan crossed path in Asian Games in Squash Volleball and Tennis
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (19:28 IST)

Asian Games में हुई INDvsPAK की भिड़ंत, जानें किस खेल में कौन जीता?

Asian Games में हुई INDvsPAK की भिड़ंत, जानें किस खेल में कौन जीता? - Arch Rivals India and Pakistan crossed path in Asian Games in Squash Volleball and Tennis
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम मंगलवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 0-3 की शिकस्त के साथ एशियाई खेलों में छठे स्थान पर रही।पाकिस्तान की टीम ने तीनों सेट में दबदबा बनाया और भारत को सिर्फ एक घंटे 14 मिनट में 25-21 25-20 25-23 से शिकस्त दी।

भारतीय पुरुष टीम इससे पहले कंबोडिया को 3-0 और 2018 के रजत पदक विजेता दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर अपने पूल में शीर्ष पर रही थी।भारत ने शीर्ष 12 के मुकाबले में 2018 के कांस्य पदक विजेता चीनी ताइपे को भी 3-0 से हराया था।

शीर्ष छह के मुकाबले में हालांकि जापान के खिलाफ 0-3 की शिकस्त के साथ भारत पदक की दौड़ से बाहर हो गया। जकार्ता में पिछले सत्र में भारतीय टीम 12वें स्थान पर रही थी।भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को उत्तर कोरिया के खिलाफ करेगी।

भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को 3-0 दी करारी शिकस्त

भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने पूल बी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 3-0 से हराया।चीन में चल रहे एशियाई खेलों में भारत महिला स्क्वैश टीम की अनाहत सिंह, जोशना चिनप्पा और तन्वी खन्ना ने अपने-अपने मुकाबलों में लगातार गेम जीते।
इसी के साथ भारतीय टीम अगले दौर में पहुंच गयी है जहां उसका मुकाबला कल सुबह नेपाल और मकाओ चीन से होगा।अंडर-15 और अंडर-17 एशियाई चैंपियन पंद्रह वर्षीय अनाहत ने भारत बनाम पाकिस्तान महिला स्क्वैश पूल बी मुकाबले के पहले मैच में 3-0 से जीत हासिल कर भारत को बढ़त दिला दी। उन्होंने सादिया गुल को 11-6, 11-6, 11-3 से हराया।वहीं, जोशाना ने पाकिस्तान की नूर उल हुदा सादिक के खिलाफ दूसरा मुकाबला 11-2, 11-5, 11-7 से जीता।
ये भी पढ़ें
कच्ची उम्र में ही भारत से यूरोप चले गए थे भारतीय घुड़सवार जिन्होंने दिलाया सोना