बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Virat Kohli Ishan Kishan imitate Each other's walking style in INDvSL Asia Cup Final, video goes viral
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (14:29 IST)

विराट और ईशान ने की एक दूसरे की 'Walking Style' की नकल, वीडियो तेजी से वायरल [Watch]

विराट और ईशान ने की एक दूसरे की 'Walking Style' की नकल, वीडियो तेजी से वायरल  [Watch] - Virat Kohli Ishan Kishan imitate Each other's walking style in INDvSL Asia Cup Final, video goes viral
Virat Kohli- Ishan Kishan Viral Video : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे लोकप्रिय और सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं, लेकिन एक दिग्गज बल्लेबाज होने के साथ साथ वे एक मनोरंजनकर्ता (Entertainer) भी हैं, मैदान के बाहर या मैदान पर वह कई मौकों पर लोगों का मनोरंजन करते हुए दिख जाएंगे। उनका स्टाइल, उनकी मुस्कुराहट और चलने का तरीका सब कुछ अनोखा है और उनके साथी खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) भी उन्हें करीब से नोटिस करते हैं।
 एशिया कप का फाइनल वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया, जहां श्रीलंका ने 51 रन का लक्ष्य दिया और भारत ने 6.1 ओवर में इसे हासिल कर आठवां एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इस मैच का ही एक विराट कोहली और ईशान किशन का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों एक-दूसरे के चलने के ढंग की नकल करते नजर आ रहे हैं। (Virat Kohli Ishan Kishan imitate Each other's walking style in INDvSL Asia Cup Final)

ये भी पढ़ें
कुश्ती से लेकर घुड़सवारी तक, एशियाड से पहले इन खेलों में हुए जमकर विवाद