गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Virat Kohli hugs Rohit Sharma on ground during match, Video goes Viral
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (14:08 IST)

रोहित और विराट ने उनके Fans के बीच की बहस की ख़त्म, वीडियो हुआ वायरल [WATCH]

रोहित और विराट ने उनके Fans के बीच की बहस की ख़त्म, वीडियो हुआ वायरल [WATCH] - Virat Kohli hugs Rohit Sharma on ground during match, Video goes Viral
Virat hugs Rohit Viral Video : भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रशंसकों के बीच हमेशा एक-दूसरे के साथ अनबन और मौखिक लड़ाई होती रहती है, कहा जाता है कि उन दोनों के बीच भी मनमुटाव अक्सर होता रहता है, लेकिन कभी-कभी रोहित और विराट, अपने Fans की इस बहस को यह दिखाकर समाप्त कर देते हैं कि वे एक-दूसरे का कितना सम्मान और प्यार करते हैं।
 
एशिया कप के सुपर फोर (Asia Cup Super Four) मैच में भी ऐसा ही हुआ, जहां भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों से जीत हासिल की और एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया। रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) का कैच पकड़ा और कोहली ने उन्हें जोर से गले लगा लिया। 


इस वीडियो और तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल होने में एक मिनट से भी कम समय लगा, जिससे साबित होता है कि भारतीय क्रिकेट के इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बीच प्यार और सम्मान के अलावा कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें
केएल राहुल ने विकेट के पीछे बिछाया जाल, आउट किया श्रीलंका के सबसे सफल बल्लेबाज को