• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Virat Kohli guides India to a competetive total against Pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 4 सितम्बर 2022 (22:04 IST)

कोहली ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने पाक के खिलाफ बनाए 181 रन

कोहली ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने पाक के खिलाफ बनाए 181 रन - Virat Kohli guides India to a competetive total against Pakistan
विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले (1-6 ओवरों) में अपना सर्वाधिक स्कोर (62 पर 1 विकेट) बनाया। बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने इस पिच पर 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।विराट कोहली ने 44 गेंदो पर 60 रन बनाए।

भारत ने 10 ओवर में 93 रन बना लिये थे, लेकिन पाकिस्तान ने कसी हुई गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी की रफ्तार कम करते हुए टीम को 20 ओवर में 181 रन पर रोक दिया।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये बुलाया लेकिन रोहित शर्मा ने पहले ओवर में ही एक चौका और एक छक्का लगाते हुए भारत की मंशा जाहिर कर दी। कप्तान रोहित ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 31 गेंदों में 54 रन जोड़े। रोहित ने 16 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 28 रन बनाये, जबकि राहुल ने 20 गेंदों पर इतने ही रन बनाते हुए एक चौका और दो छक्के जड़े।

भारत का मध्य क्रम हालांकि आक्रामक क्रिकेट खेलने के प्रयास में धराशाई हो गया। सूर्यकुमार यादव ने 14 (10) रन, ऋषभ पंत ने 13 (10) रन और दीपक हुड्डा ने 16 (14) रन बनाये। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारत को जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या अपना खाता नहीं खोल सके।

कोहली ने भारत के लिये सर्वाधिक रन बनाते हुए 44 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाये। कोहली 20वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन भागने के प्रयास में रन आउट हो गये, जिसके बाद क्रीज़ पर आये रवि बिश्नोई ने दो गेंदों पर दो चौके जड़कर भारत को 20 ओवर में 181 रन के स्कोर तक पहुंचाया।