शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Hasan Ali or Mohammad Hasnain set to replace Shahnawaz Dahani
Written By
Last Updated : रविवार, 4 सितम्बर 2022 (15:12 IST)

पाकिस्तान किस गेंदबाज को देगा मौका? हसन अली और हसनैन के बीच कड़ा मुकाबला

पाकिस्तान किस गेंदबाज को देगा मौका? हसन अली और हसनैन के बीच कड़ा मुकाबला - Hasan Ali or Mohammad Hasnain set to replace Shahnawaz Dahani
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी एशिया कप सुपर-4 में भारत के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले से ‘संदिग्ध’ चोट के कारण बाहर हो गये हैं।

उनके बाहर होने के कारण अब पाकिस्तान के पास 2 विकल्प बचे हैं। हसन अली और हसनैन जिनके बीच में अंतिम ग्यारह का मुकाबला संभव है।

अनुभव के आधार पर देखा जाए तो हसन अली का मोहम्मद हसनैन पर पलड़ा भारी है। उनको भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव है, भले ही उनका प्रदर्शन ज्यादातर मौकों पर खराब रहा हो।

वहीं अगर हालिया फॉर्म को देखा जाए तो मोहम्मद हसनैन का पलड़ा हसन अली पर भारी लग रहा है। हसनैन भारत को अंडर 19 विश्वकप में भी खासा नुकसान पहुंचा चुके हैं। हो सकता है उनकी तेजी और स्विंग के चलते आज उनको मौका मिल जाए।  

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी साझा करते हुए कहा, “शाहनवाज़ दहानी संदिग्ध साइड स्ट्रेन के कारण भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले एसीसी एशिया कप सुपर-4 मुकाबले के लिये उपलब्ध नहीं होंगे। उन्हें शुक्रवार को हांगकांग के खिलाफ शारजाह में गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई थी।”
पीसीबी ने कहा कि साइड स्ट्रेन चोट के कारण उन्हें 48-72 घंटे तक चिकित्सीय दल अपनी निगरानी में रखेगा। इसके बाद उनके टूर्नामेंट में प्रतिभागिता पर निर्णय लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफ़रीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर पहले ही चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं। शाहनवाज़ दहानी ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 में हुए पहले मैच में चार ओवर डालकर 29 रन दिये थे। जबकि हांगकांग के खिलाफ दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट भी झटका था। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार शाम 0730 बजे शुरू होगा।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली।
ये भी पढ़ें
क्या बाइचुंग भूटिया की हार के पीछे है भाजपा सरकार? पूर्व कप्तान ने दिया यह बयान