• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Super four of Asia Cup kicks off with Srilanka taking on invinsible Afghanistan
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (13:16 IST)

Asia Cup के Super-4 का होगा आगाज, श्रीलंका अफगानिस्तान से करना चाहेगी हिसाब चुकता

Asia Cup के Super-4 का होगा आगाज, श्रीलंका अफगानिस्तान से करना चाहेगी हिसाब चुकता - Super four of Asia Cup kicks off with Srilanka taking on invinsible Afghanistan
शारजाह: श्रीलंका ने एशिया कप 2022 में गुरुवार को खेले गये मैच में बंगलादेश को मात देकर सुपर-4 में कदम रखा है, जहां उसका सामना अफगानिस्तान से होगा।अफगानिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में एकतरफा रूप से श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया था, लेकिन इस बार श्रीलंका बेहतर आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।

इसका मुख्य कारण यह है कि श्रीलंंका ने बंगलादेश के खिलाफ दो विकेट की जीत के जरिए यह साबित किया है कि उसकी बल्लेबाजी में गहरायी है, और वह शुरुआती झटके खाने के बाद भी उभर सकती है और मैच जीत सकती है।

अफगानिस्तान ने जहां श्रीलंका को मात्र 105 रन पर ऑलआउट कर दिया था, वहीं बंगलादेश ने भी 77 रन पर उनके चार विकेट गिरा दिये थे, लेकिन बंगलादेश के खिलाफ श्रीलंका के निचले क्रम ने सराहनीय प्रदर्शन किया और टीम को 184 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया।

दूसरी ओर, अफगानिस्तान इस बार एशिया कप जीतने की मज़बूत दावेदार है और वह श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर व्यापक जीत दर्ज करना चाहेगी। अपने पिछले दो मैचों में विरोधी टीम को क्रमशः 105 रन और 127 रन पर रोकने वाली अफगानिस्तान की सबसे बड़ी मजबूती स्पिन गेंदबाजी है।
राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान की जोड़ी अब तक एशिया कप 2022 में आठ विकेट ले चुकी है, और अगर श्रीलंका यह मैच जीतना चाहती है तो उसे इन दोनों गेंदबाजों के सामने सूझ-बूझ से बल्लेबाजी करनी होगी।

पिछले शनिवार को शारजाह के मैदान पर ही अफगानिस्तान ने श्रीलंका को रौंदा था

अफगानिस्तान ने फज़लहक़ फ़ारुक़ी (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ (40) और हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (37) की तूफानी पारियों की बदौलत श्रीलंका को एशिया कप 2022 के पहले मैच में शनिवार को आठ विकेट से मात दी थी।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पहले 105 रन पर ऑलआउट किया था, और फिर 106 रन के लक्ष्य को 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

अफगानिस्तान मैच के पहले ओवर से ही श्रीलंका पर हावी रही थी। फ़ारुक़ी ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर कुसल मेंडिस को दो रन पर पवेलियन लौटाया था, जबकि अगली ही गेंद पर चरित असलंका को शून्य पर आउट किया था।
नवीन-उल-हक़ ने दूसरे ओवर में पथुम निसंका को गुरबाज़ के हाथों कैच आउट कराया और श्रीलंका ने मात्र पांच रन पर तीन विकेट खो दिये थे। दनुश्का गुनथलिका और भनुका राजपक्षे ने 44 रन की साझेदारी की बदौलत पारी को पटरी पर लाने के प्रयास किया था, लेकिन 49 रन पर गुनथलिका (17) के आउट होने के बाद श्रीलंका के विकेटों की झड़ी लग गयी थी और टीम 105 रन पर सिमट गयी थी।

राजपक्षे ने श्रीलंका के लिये सर्वाधिक 38(29) रन बनाये थे, जबकि चमिका करुणारत्ने ने भी 31 रन की पारी खेली थी।

फ़ारुक़ी ने अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत 3.4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर तीन विकेट झटके थे और एक मेडन ओवर भी डाला था। मुजीब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिये थे जबकि नवीन को एक विकेट हासिल हुआ था। राशिद खान को विकेट हासिल नहीं हुआ हालांकि उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिये थे।

जब अफगानिस्तान की ओर से गुरबाज़ और ज़ज़ई ओपनिंग करने उतरे तो 105 रन का न्यून लक्ष्य और न्यून लगने लगा था। दोनों के बीच पहले विकेट के लिये सिर्फ 37 गेंदों में 83 रन की साझेदारी हुई थी।

गुरबाज़ ने आउट होने से पहले 18 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत 40 रन बनाये थे, जबकि ज़ज़ई 28 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 37 रन बनाकर नाबाद रहे थे।इसके अलावा इब्राहिम ज़ादरान ने 15(13) रन, जबकि नजीबुल्लाह ज़ादरान ने दो रन बनाये थे और अफगानिस्तान ने मात्र 10 ओवर में ही 106 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
'AIFFF चुनाव हारा, दिल जीता', बाइचुंग भूटिया ने कहा भारतीय फुटबॉल के लिए करता रहूंगा काम