मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Pakistan surges into super four after a mamooth victory
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (22:59 IST)

पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से रौंदा, रविवार को होगा भारत से मुकाबला

पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से रौंदा, रविवार को होगा भारत से मुकाबला - Pakistan surges into super four after a mamooth victory
शारजाह:पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान (78 नाबाद) की अर्द्धशतकीय पारी के बाद शादाब खान (चार विकेट) और मोहम्मद नवाज़ (तीन विकेट) की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत हॉन्ग कॉन्ग को एशिया कप 2022 में शुक्रवार को 155 रन से रौंदकर सुपर-4 में कदम रखा।

पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 20 ओवर में 194 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग महज़ 38 रन पर सिमट गयी।

पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए शादाब ने 2.4 ओवर में मात्र आठ रन देकर चार विकेट लिये, जबकि नवाज़ ने दो ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट झटकाये।

हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को नौ रन पर पवेलियन लौटा दिया।

इसके बाद रिज़वान और फख़र ज़मान की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिये 115 रन जोड़े और पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में डाला। रिज़वान ने 57 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की बदौलत 78 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि ज़मान ने 41 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़ते हुए 53 रन बनाये।

पारी के 17वें ओवर में ज़मान का विकेट गिरने के बाद खुशदिल क्रीज़ पर आये जिन्होंने 15 गेंदों पर 233.33 के स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाये। खुशदिल ने मोहम्मद एज़ाज़ द्वारा डाले गये 20वें ओवर में चार छक्के जड़े, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने अपने 20 ओवरों में 193 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया।

एहसान ख़ान ने पाकिस्तान के दोनों विकेट लिये, जबकि अन्य गेंदबाजों के हाथ निराशा लगी।हॉन्ग कॉन्ग की टीम 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। निज़ाकत खान की टीम के पास शादाब और नवाज़ की फिरकी का कोई जवाब नहीं था।

नसीम खान ने कप्तान निज़ाकत (08) और बाबर हयात (शून्य) को तीसरे ओवर में चलता किया, जिसके बाद शाहनवाज़ दहानी ने पांचवें ओवर में यासिम मुर्तज़ा (02) को पवेलियन लौटाया।
इसके बाद शादाब और नवाज़ ने गेंदबाज़ी का मोर्चा संभालते हुए अगले पांच ओवर में ही बचे हुए बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। हॉन्ग कॉन्ग का कोई भी खिलाड़ी 10 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका और पूरी टीम 10.4 ओवर में 38 रन पर ऑलआउट हो गयी।

पाकिस्तान की 155 रन की यह जीत टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 38 रन हॉन्ग कॉन्ग द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय में बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है। साथ ही यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे छोटा स्कोर है।

इस विशाल जीत के साथ पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है, जहां वह रविवार को भारत का सामना करेगी। यह अत्यधिक अपेक्षित मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।(वार्ता)