शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Tilak Verma the sole lad in the Indian Squad for Asia Cup Sanju in back up
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 अगस्त 2023 (17:05 IST)

तिलक वर्मा रहे Asia Cup स्कवॉड का एकमात्र युवा चेहरा, संजू सैमसन बैकअप में

तिलक वर्मा रहे Asia Cup स्कवॉड का एकमात्र युवा चेहरा, संजू सैमसन बैकअप में - Tilak Verma the sole lad in the Indian Squad for Asia Cup Sanju in back up
चोटिल होने के कारण पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को 31 अगस्त से शुरू होने वाले Asia Cup एशिया कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी पहली बार एकदिवसीय प्रारूप के लिए टीम में जगह दी गई।राहुल और अय्यर की फिटनेस पर सवालिया निशान लगे थे। यह दोनों खिलाड़ी क्रमश: जांघ और पीठ दर्द से उबर कर वापसी कर रहे हैं। अय्यर ने अपना आखिरी मैच मार्च में जबकि राहुल ने मई में खेला था।

वर्मा ने अभी तक वनडे नहीं खेले हैं और जब अगरकर से उन्हें टीम में शामिल करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘‘ वेस्टइंडीज में हमने उनका न सिर्फ प्रदर्शन बल्कि जज्बा भी देखा। इससे हमें उन्हें टीम के साथ ले जाने का अवसर मिला। हम उन्हें कुछ अनुभव दिलाना चाहते हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और काफी प्रतिभाशाली लगते हैं।’’

अगरकर ने कहा,‘‘सौभाग्य से हम एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों को ले जा सकते हैं जबकि विश्व कप में 15 खिलाड़ी ही जाएंगे। इसलिए हम समय आने पर यह फैसला करेंगे लेकिन अभी कम से कम कोच और कप्तान को उन्हें टीम में रखने का मौका दिया जा सकता है।’’

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को राहुल के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हाल में राहुल को मामूली चोट के कारण परेशानी हो गई थी।चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए कहा,‘‘ राहुल की नई परेशानी का संबंध मूल चोट से नहीं है। यह मामूली चोट है। इसलिए संजू को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में लिया गया है। हमें उम्मीद है कि राहुल फिट हो जाएंगे। अगर वह एशिया कप के शुरू में पूरी तरह फिट न भी होते हैं तो उनके दूसरे या तीसरे मैच तक फिट होने की संभावना है। श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं।’’

चोट से उबरने के बाद आयरलैंड के खिलाफ चल रही वर्तमान श्रृंखला में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया है।तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टी20 श्रृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। यह 20 वर्षीय खिलाड़ी अभी आयरलैंड दौरे पर है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (राहुल के बैकअप के रूप में)।