• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Sourav Ganguly & Ramiz Raza bats for a politics free India Pakistan encounter
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अगस्त 2022 (12:10 IST)

'भारत पाक मैच को मैच रहने दो, जंग मत बनाओ यार', गांगुली रमीज के मिले सुर

'भारत पाक मैच को मैच रहने दो, जंग मत बनाओ यार', गांगुली रमीज के मिले सुर - Sourav Ganguly & Ramiz Raza bats for a politics free India Pakistan encounter
कोलकाता:  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया कप 2022 की शुरुआत से पहले कहा है कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला "सिर्फ एक मैच" है और भारतीय टीम के पास दबाव से निपटने का अनुभव है।

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, “भारत बनाम पाकिस्तान मैच सिर्फ एक और मैच है। ऐसे मैच हम नियमित रूप से खेलते हैं... या जब मैं खेलता था तो मैं पाकिस्तान के साथ मैच को कोई खास मैच नहीं मानता था।”

बीसीसीआई के अध्यक्ष ने कहा कि नॉकआउट मैचों में अतिरिक्त दबाव रहता था, लेकिन ग्रुप लीग में ऐसा कोई दवाब नही था।

गांगुली ने एशिया कप में पसंदीदा टीम को लेकर कहा कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के पास किसी भी दबाव की स्थिति से निपटने का पर्याप्त अनुभव है।उन्हाेंने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे किसी भी दवाब से निपटना बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है।

गांगुली ने विराट कोहली की फॉर्म के बारे में कहा, “विराट बहुत बड़ा खिलाड़ी है। उनके पास रन बनाने का अपना एक फॉर्मूला है। वह बहुत जल्द अपनी पुरानी फॉर्म में आयेंगे। हम सभी को यही आशा है।उन्होंने विश्व कप और एशिया कप में भारत की संभावना पर कहा, “मुझे उम्मीद है कि आने वाले विश्व कप में भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा।

सिर्फ सौरव गांगुली ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि इस खेल से राजनीति दूर रहनी चाहिए ताकि फैंस सिर्फ खेल का आनंद ले सकें।
ये भी पढ़ें
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार पुरुष भारतीय जोड़ी ने जीता पदक