मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Pakistan cricketing spectacle to be witnessed by over ninty thousand
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (11:44 IST)

जानिए क्या है भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकिट की कीमत

जानिए क्या है भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकिट की कीमत - India Pakistan cricketing spectacle to be witnessed by over ninty thousand
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को एमसीजी पर होने वाले टी20 विश्व कप के मैच के अनारक्षित (स्टैंडिंग) टिकट जारी कर दिये हैं । इस मैच के आम टिकट फरवरी में पांच मिनट के भीतर ही बिक गए थे।इसके 4000 से अधिक अनारक्षित टिकट 30 आस्ट्रेलियाई डॉलर में उपलब्ध हैं और ‘पहले आओ , पहले पाओ’ के आधार पर बेचे जायेंगे।

आईसीसी ने कहा ,‘‘ इन टिकटों से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक से अधिक प्रशंसक इस मैच को देख सके। आईसीसी हास्पिटेलिटी और आईसीसी टैवल एंड टूर्स कार्यक्रम के जरिये सीमित संख्या में पैकेज भी उपलब्ध हैं ।’’

आयोजक 16 अक्टूबर को पहले मैच से पूर्व पुन: बिक्री का प्लेटफॉर्म भी शुरू करेंगे।आईसीसी ने कहा कि जो प्रशंसक पहले टिकट बुक करने से चूक गए हैं, वे अभी भी टिकट ले सकते हैं । बच्चों की टिकट पांच डॉलर से और बड़ों की 20 डॉलर से उपलब्ध है।

3 बार भिड़ सकती है एशिया कप में

हालांकि भारत पाकिस्तान के टी-20 विश्वकप के मैच से पहले सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें एशिया कप में 28 अगस्त रविवार को होने वाले मुकाबले पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि विश्वकप से पहले यह दोनों टीमें कुल 3 बार इस टूर्नामेंट में भिड़ सकती है। 28 के बाद राउंड रॉबिन में यह दोनों टीमें सितंबर के पहले सप्ताह में आमना सामना कर सकती है। इसके अलावा अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो फाइनल में भी इन दोनों टीमों की टक्कर संभव है।

2 बार के विश्व विजेता भारत का फाइनल में आना तो लगभग पहले से ही तय माना जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान कागज पर इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे शक्तिशाली टीम लग रही है। अगर ऐसा होता है तो एशियाकप के इतिहास में पहली बार भारत पाकिस्तान की भिडंत देखने को मिल सकती है।