शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. KL Rahul replaces Injured Shreyas Iyer against Pakistan in Asia Cup
Written By
Last Updated : रविवार, 10 सितम्बर 2023 (15:35 IST)

श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई चिंता, पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल हुए टीम में शामिल

श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई चिंता, पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल हुए टीम में शामिल - KL Rahul replaces Injured Shreyas Iyer against Pakistan in Asia Cup
INDvsPAK भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ में जकड़न के कारण पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच से बाहर हो गए।अय्यर इससे पहले भी पीठ की चोट के कारण परेशान रहे थे जिसका कि उन्होंने ऑपरेशन करवाया था। उन्होंने एशिया कप में दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द कर दिए गए मैच में वापसी की थी। वह उनका लगभग छह महीनों में पहला प्रतिस्पर्धी मैच था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अनुसार,‘‘ आज मैच से पूर्व वार्म अप के दौरान श्रेयस अय्यर की पीठ में जकड़न हो गई।’’अय्यर के बाहर हो जाने से केएल राहुल को अंतिम एकादश में जगह बनाने का मौका मिल गया। राहुल भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। वह इससे पहले आखिरी बार आईपीएल में खेले थे और इसके बाद उन्होंने जांघ का ऑपरेशन करवाया था।
अय्यर और राहुल दोनों भारत की विश्वकप टीम में शामिल हैं लेकिन चोटिल होने के कारण लंबे समय बाद वापसी करने से उनकी फिटनेस पर सवालिया निशान लगा हुआ है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
वैंकटेश प्रसाद के सिलसिलेवार ट्वीट्स ने लिया BCCI को निशाने पर, बाद में दी यह सफाई