मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Recent Sri Lankan experience gives Pakistan an edge over India feels Babar Azam
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (16:36 IST)

पाक के बाद श्रीलंका में भी कमाल करेगी टीम, बाबर आजम ने बताई वजह

Asia Cup
पाकिस्तान Pakistan के कप्तान Babar Azam बाबर आजम ने शनिवार को कहा कि हाल में श्रीलंकाई परिस्थितियों में खेलने के अनुभव से उनकी टीम को भारत के खिलाफ एशिया कप ‘सुपर फोर’ Super 4 मुकाबले में फायदा मिलेगा।

पाकिस्तान के कई खिलाड़ी जुलाई में टेस्ट श्रृंखला के बाद से श्रीलंका में खेल रहे हैं। उसके खिलाड़ियों ने टेस्ट श्रृंखला के बाद लंका प्रीमियर लीग और अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला खेली।बाबर ने मैच से पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ हम पाकिस्तान और श्रीलंका में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, आप कह सकते हैं कि हमें उन पर (भारत के खिलाफ) फायदा मिलेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम लगभग पिछले दो महीने से यहां श्रीलंका में खेल रहे हैं। हमने टेस्ट खेले, अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला खेली और फिर लंका प्रीमियर लीग। इसलिये कहा जा सकता है कि हमें फायदा मिलेगा। ’’

एशिया कप के कार्यक्रम के कारण बाबर की टीम को मैच खेलने के लिए श्रीलंका और पाकिस्तान आना जाना पड़ा लेकिन वह इसे ज्यादा परेशानी भरा नहीं मानते।

बाबर ने कहा, ‘‘हमें कार्यक्रम पता था और इसके लिए हमें कितनी यात्रा करनी होगी ये भी। इसलिये हम अपने खिलाड़ियों की देखभाल किस तरह करते हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। हमने सबकुछ योजना के अनुसार किया। ’’

एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने मिलकर 3 मैचों में 23 विकेट चटकाये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की है और योजना हमेशा यही रही है कि मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करें। प्रयास प्रभावी संयोजन बनाने के हैं। हमें मध्य के ओवरों में विकेट चाहिए लेकिन हमें ये नहीं मिल रहे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आप देख सकते हो कि हम मैच में अच्छा ‘फिनिश’ कर रहे हैं। हमारे तेज गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं। यह टीम का प्रदर्शन है। अगर कोई विफल होता है तो कोई दूसरा गेंदबाज अच्छा करता है। ’’भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मैच होगा, पालेकल में दोनों के बीच लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

बाबर को उम्मीद है कि रविवार को मौसम साफ रहेगा।उन्होंने कहा, ‘‘हमारे हाथ में जो है, हम उस पर ध्यान लगा रहे हैं। जिस तरह धूप निकली हुई है, मुझे नहीं लगता कि कल ज्यादा बारिश होगी। हम ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करने की कोशिश कर रहे हैं। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल को पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक का सामना करने में इसलिए आती है दिक्कत