शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Khalistani word trends on twitter after Arshdeep Singh drops a sitter
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (16:11 IST)

अर्शदीप सिंह के कैच छोड़ने पर ट्विटर पर ट्रैंड हुआ 'खालिस्तानी'

Arshdeep Singh
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का 0 पर कैच टपका दिया और रोमांचक चल रहे मैच में पाकिस्तान को एक जीवन दान मिल गया। इसके बाद आसिफ ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

हालांकि अर्शदीप ने उन्हें अंतिम ओवर में आउट कर दिया लेकिन कैच छोड़ने पर रोहित शर्मा तो उन पर भड़के ही ट्विटर पर एक अलग शब्द ट्रैंड होने लग गया।

अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया जो विश्नोई के बाद सबसे किफायती गेंदबाजी थी। लेकिन इसके बावजूद उनको ट्विटर पर खालिस्तानी कहा गया।

कुछ हैंडल्स का का मानना है कि इसमें ज्यादातर पाकिस्तान समर्थित हैंडल शामिल है और उनकी मदद भारतीय वामपंथी और इस्लाम के अनुयायी कर रहे हैं।


वहीं कुछ हैंडल्स का यह मानना है कि इसमें भारत के दक्षिण पंथी लोगों का हाथ है।

ये भी पढ़ें
एशिया कप में भारत को 8 साल बाद हराने की खुशी, ड्रेसिंग रूम में ऐसे झूम उठे पाकिस्तानी (Video)