गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Pumped up Pakistani dressing room after the last over climax
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (17:11 IST)

एशिया कप में भारत को 8 साल बाद हराने की खुशी, ड्रेसिंग रूम में ऐसे झूम उठे पाकिस्तानी (Video)

एशिया कप में भारत को 8 साल बाद हराने की खुशी, ड्रेसिंग रूम में ऐसे झूम उठे पाकिस्तानी (Video) - Pumped up Pakistani dressing room after the last over climax
भारत 8 साल बाद किसी भी टीम से एशिया कप का मैच कल हारा तो पाकिस्तान को भी 8 साल बाद ही भारत पर इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में विजय प्राप्त हुई।

यही कारण है कि जब सांसे रोक देने वाले लम्हे चल रहे थे।तब पाकिस्तान के ड्रेसिंग रुम में काफी हलचल थी। आसिफ अली के चौकों से हसनैन और शादाब को जोश मिल रहा था।

लेकिन जैसे ही आसिफ अली आउट हो गए तो ड्रेसिंग रुम में सन्नाटा छा गया।हालांकि इसके तुरंत बाद इफ्तिखार अहमद ने 2 रन लेकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। ड्रेसिंग रुम में शादाब खान अपना आपा खो बैठे। शायद इसलिए कि कोई और आउट होता तो उनको बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता।
गौरतलब है कि साल 2 मार्च 2014 को लगभग ऐसे ही कड़े मैच में पाकिस्तान ने भारत द्वार दिए गए 245 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। इस जीत के बाद पाकिस्तान को भारत से एशिया कप में हार ही हार मिली थी।

साल 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था जब यह बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता पहली बार टी-20 प्रारुप में खेली गई थी।

इसके बाद साल 2018 में दो बार भारत बनाम पाकिस्तान का वनडे मैच हुआ लेकिन भारत ने आराम से पाकिस्तान को 8 और फिर 9 विकेटों से हरा दिया।

पिछले रविवार को खेला गया मैच भी भारत 5 विकेट से जीत गया था लेकिन कल जाकर पाकिस्तान का 8 साल पुराना इंतजार खत्म हुआ। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
पंजाब के नेताओं ने किया बचाव अर्शदीप सिंह का बचाव, खेलमंत्री ने लगाया फोन (Video)