गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Kareem Zanat makes the cut for Afghanistan team for Asia Cup
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 अगस्त 2023 (12:18 IST)

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने की टीम घोषित, इस ऑलराउंडर को किया शामिल

एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने की टीम घोषित, इस ऑलराउंडर को किया शामिल - Kareem Zanat makes the cut for Afghanistan team for Asia Cup
अफ़ग़ानिस्तान ने छह साल के लंबे अंतराल बाद हरफ़नमौला करीम जनत को 17-सदस्यीय एशिया कप दल में शामिल किया है।जनत ने अपना पहला और आख़िरी वनडे ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ फ़रवरी 2017 में खेला था। उन्होंने एक टेस्ट मैच भी खेला है। हालांकि वह अफ़ग़ानिस्तान के टी20 दल के नियमित सदस्य रहे हैं और 2016 में डेब्यू के बाद से कुल 49टी20आई मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आख़िरी टी20आई इस साल जुलाई में खेला था।

स्पिन ऑलराउंडर शरफ़ुद्दीन अशरफ़ की भी जनवरी 2022 के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ का हिस्सा रहे वफ़ादार मोमंद और अज़मतउल्लाह ओमरज़ई को एशिया कप दल में जगह नहीं मिली है। ओमरज़ई को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी और गुलबदीन नईब टीम में आए थे।

एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है और वे 3 सितंबर को लाहौर में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपना पहला मुक़ाबला खेलेंगे। उनका अगला मुक़ाबला भी लाहौर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
किसान पिता का सपना पूरा किया शुभमन गिल ने, ऐसे बने भारतीय क्रिकेट के प्रिंस