गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Shubhman Gill fullfilled his fathers dream of donning Blue Jersey
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (15:46 IST)

किसान पिता का सपना पूरा किया शुभमन गिल ने, ऐसे बने भारतीय क्रिकेट के प्रिंस

किसान पिता का सपना पूरा किया शुभमन गिल ने, ऐसे बने भारतीय क्रिकेट के प्रिंस - Shubhman Gill fullfilled his fathers dream of donning Blue Jersey
शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस माना जाता है। विराट कोहली  किंग के नाम से मशहूर है इस कारण  शुभमन गिल को प्रिंस कहा जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बल्लेबाजी के भविष्य की अगली रीढ़ वह ही होने वाले हैं। क्योंकि अब हर प्रारुप में वह टीम इंडिया का अभिन्न अंग बन चुके हैं। लेकिन शुभमन गिल के क्रिकेट का सफर रोचक रहा है।

दिलचस्प बात यह है गिल के पिताजी के पास खेती की जमीन है पर वह क्रिकेटर बनना चाहते थे। वह नहीं बन पाए इसलिए उन्होंने गिल को क्रिकेटर बनाया और मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के पास एक किराए का मकान लिया।

गिल के पिता की मानें तो 3 साल की उम्र से ही गिल का क्रिकेट के प्रति जूनून था। इस उम्र में बच्चे खिलौनो से खेलते हैं। पंजाब की अंडर 16 टीम से गिल ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नाबाद दोहरा शतक जमाया था।

इसके बाद साल 2014 में पंजाब की ओर से ही उन्होंने 351 रनों की पारी खेली। यह पारी शुभमन गिल के लिए टर्निंग प्वाइंट रही, उनका नाम सुर्खियों में आने लगा। उन्हें अंडर 19 टीम में शामिल किया गया।

वैसे तो इस टूर्नामेंट में गिल ने 124 की औसत से 372 रन बनाए लेकिन लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शतक जमा कर वह रातों रात स्टार बन गए। इस मैच में बल्लेबाज़ शुभमन ने नाबाद 102 रन की शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी बने।

फिर तो सफलता गिल के कदम चूमने लगी। आईपीएल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ 80 लाख में खरीदा। कप्तान विराट कोहली ने एक बार उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा तो कहा जब वह 20-21 साल के थे तो इतना उम्दा नहीं खेल सकते थे।

 शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला। पहली पारी में ही अर्धशतक लगाने से वह 5 रन दूर रह गए लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने सबको प्रभावित किया।

पहली पारी में गिल ने 65 गेंदो में 45 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल रहे। वहीं दूसरी पारी में तो वह वनडे मोड में दिखे और 36 गेंदो में 35 रन बनाकर भारत को उन्होंने दूसरा टेस्ट जिता दिया। इस पारी में गिल ने 7 चौके लगाए।

इसके बाद धीरे धीरे शुभमन गिल हर प्रारुप में अपना पैर जमाते गए। वनडे क्रिकेट में वह हाल ही में चौथी रैंक पर पहुंचकर सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज बन गए। सिर्फ 27 वनडे में ही उन्होंने 4 शतक और 6 शतक लगाकर 62 की औसत से 1437 रन बना लिए हैं।

मेरी, रोहित की बल्लेबाजी शैली विपरीत : गिल

युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का कहना है कि उनकी और कप्तान रोहित शर्मा की विपरीत बल्लेबाजी शैली उनकी सफल साझेदारियों का कारण है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गिल के हवाले से कहा, “मुझे लगता है कि वह (रोहित) जिन क्षेत्रों को निशाना बनाते हैं, वह मुझसे थोड़े अलग हैं। उन्हें पावरप्ले में हवाई शॉट खेलना पसंद है। मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो फील्डरों के बीच जगह ढूंढकर चौके लगाना पसंद करता है, जबकि वह छक्के मारना पसंद करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह संयोजन अच्छा काम करता है।”

गिल और रोहित नौ साझेदारियों में 76.11 की औसत से 685 रन जोड़ चुके हैं। बतौर सलामी जोड़ी इनका प्रदर्शन और भी बेहतर है जहां गिल-रोहित की औसत 85.37 हो जाती है। इस जोड़ी का प्रदर्शन एशिया कप और आगामी विश्व कप में भारत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

रोहित के साथ बल्लेबाजी के बारे में गिल ने कहा कि कप्तान हर किसी को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देते हैं।गिल ने कहा, “उनके (रोहित) साथ पारी की शुरुआत करना बहुत अच्छा लगता है, खासकर यह जानते हुए कि सारा ध्यान उन पर है। वह चाहते हैं कि अन्य बल्लेबाज खुद को अभिव्यक्त करें और जिस तरह खेलना चाहते हैं उस तरह से खेलें।"

उन्होंने कहा, "इस तरह वह खिलाड़ियों को पूरी आजादी देते हैं कि वे अपने खेल को कैसे खेलना चाहते हैं।"
भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत दो सितंबर को कैंडी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, जबकि उसका विश्व कप अभियान आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।