गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2022
  4. Hadik Pandya ensures an emphatic victory over Pakistan by 5 wickets
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अगस्त 2022 (00:12 IST)

हरफनमौला हार्दिक का कमाल, भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराया

हरफनमौला हार्दिक का कमाल, भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराया - Hadik Pandya ensures an emphatic victory over Pakistan by 5 wickets
एशिया कप के पहले मैच में भी हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराकर विजयी शुरुआत की है। गेंदबाजी में 3 विकेट लेने के बाद हार्दिक पांड्या ने तनाव भरे क्षणों में भारत के लिए लगातार बाउंड्री लगाकर मैच जितवाया।

पाकिस्तान ने भारत को 20 ओवर में 148 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित शर्मा की टीम ने दो गेंदें रहते ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने 308 दिन पहले टी20 विश्व कप में भारत को इसी मैदान पर हराया था मगर भारत ने अतीत को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान को इस बार पछाड़ा।

एक समय पर भारत को 14.2 ओवर में 89 रन पर पांच विकेट गंवाकर दबाव में था, मगर हार्दिक पांड्या की विस्फोटक बल्लेबाजी की मदद से भारत ने यह मैच 19.4 ओवर में ही जीत लिया।
जब भारतीय टीम 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना पदार्पण करने वाले नसीम शाह ने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल को शून्य के स्कोर पर आउट किया। कप्तान रोहित शर्मा विकेट पर संघर्ष करते नज़र आये और अंततः विराट कोहली के साथ 49 रन की साझेदारी करने के बाद 18 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। अपना 100वां टी20 मैच खेल रहे कोहली ने 34 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए पुराने दिनों की झलक दिखायी लेकिन वह भी 35 रन ही बना सके।

भारत के 53 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव ने 36 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जब भारत को 35 गेंदों पर 59 रन की आवश्यकता थी तब सूर्य (18) ने पारी की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास किया मगर नसीम ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया।

सूर्य के आउट होने के बाद विकेट पर आये पांड्या ने जडेजा के साथ भारतीय पारी को संभाला और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये 29 गेंदों पर 52 रन की मैच जिताऊ साझेदारी हुई।

भारत को अंतिम तीन ओवर में 32 रन की दरकार थी। जडेजा ने नसीम के 18वें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाते हुए 11 रन बटोरे, जबकि पांड्या ने 19वें ओवर में हारिस रऊफ को तीन चौके लगाये। आखिरी ओवर में जब भारत को सात रन चाहिये थे तब जडेजा (35) पहली गेंद पर बोल्ड हो गये, मगर पांड्या ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर भारत की विजय पताका लहरायी।

पाकिस्तान की ओर से नवाज़ ने तीन विकेट लिये जबकि डेब्यूटेंट नसीम ने दो विकेट हासिल किये।इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में ही बाबर आज़म (10) को आउट कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी।तीसरे नंबर पर आये फख़र ज़मान ने दो चौकों के साथ पारी का आगाज किया, लेकिन आवेश खान ने उन्हें मात्र 10 रन पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौटाया।
तीसरे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी करने वाले मोहम्मद रिज़वान और इफ़्तिख़ार अहमद हार्दिक पांड्या की छोटी गेंदों का शिकार हुए। रिज़वान ने 42 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 43 रन की पारी खेली, जबकि इफ़्तिख़ार ने 22 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 28 रन बनाये। हार्दिक ने खु़शदिल शाह (02) का भी विकेट चटका।

इसके बाद पाकिस्तान के विकेटों की झड़ी लग गयी। भुवनेश्वर ने जहां शादाब खान (10), आसिफ अली (09) और नसीम शाह (0) को आउट किया, वहीं अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नवाज़ (01) को पवेलियन भेजा। 19वें ओवर में शादाब और नसीम को आउट करने के बाद भुवनेश्वर के पास हैट्रिक का अवसर था, लेकिन शाहनवाज़ दहानी ने छक्का लगाकर उन्हें यह उपलब्धि हासिल नहीं करने दी।

अर्शदीप ने अंतिम ओवर की पहली चार गेंदों पर 11 रन देने के बाद दहानी (16) को बोल्ड किया और पाकिस्तान की पारी 147 रन पर सिमट गयी।
ये भी पढ़ें
PM मोदी से लेकर राहुल गांधी ने भारतीय टीम को दी पाक पर जीत की बधाई