तीनों प्रारूपों में 100मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने विराट कोहली
एशिया कप में भारतीय टीम ने जैसे ही अपनी अंतिम ग्यारह की घोषणा की वैसे ही विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड बना लिया। पाकिस्तान के खिलाफ आज वह अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। ऐसा करने वाले वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है जिसने हर प्रारुप में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं।कोहली ने अब तक 102 टेस्ट और 262 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
मैच से पहले लगभग हर भारतीय खिलाड़ियों ने एक वीडियो में उनको बधाई दी जो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर डाला। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत ने विराट कोहली की तारीफ कर उनकी तारीफ की थी।
हम सभी को आप पर गर्व है: डिविलियर्स ने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए कोहली को बधाई दी
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर बधाई देना चाहता हूं।
उन्होंने कहा, क्या शानदार उपलब्धि है, विराट। हम सभी को आप पर बहुत गर्व है। आपके 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए शुभकामनाएं। हम आपको देखते रहेंगे।
तैंतीस साल के कोहली पिछले कुछ वर्षों से खेल के मैदान में खराब दौर से गुजर रहे हैं। वह एक महीने के लंबे ब्रेक (विश्राम) के बाद वापसी कर रहे हैं।
डिविलियर्स और कोहली ने लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का एक साथ प्रतिनिधित्व किया है।