गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian pacer sends Pakistan packing in Asia Cup Opener
Written By
Last Updated : रविवार, 28 अगस्त 2022 (21:45 IST)

एक भी पाक बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, भारत के खिलाफ 147 रनों पर सिमटी पारी

एक भी पाक बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, भारत के खिलाफ 147 रनों पर सिमटी पारी - Indian pacer sends Pakistan packing in Asia Cup Opener
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में एशिया कप के दूसरे मैच में एशिया प्रतिद्वंदी को सिर्फ 147 रन बनाने दिए। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम कभी भी सहज नहीं लगी और लगातार विकेट खोती रही।

भारत ने भुवनेश्वर कुमार (चार विकेट) और हार्दिक पांड्या (तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में रविवार को 147 रन पर ऑल आउट किया।पाकिस्तान के लिये मोहम्मद रिज़वान ने सर्वाधिक 43 रन बनाये।
भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया और भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में ही बाबर आज़म (10) को आउट कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी।तीसरे नंबर पर आये फख़र ज़मान ने दो चौकों के साथ पारी का आगाज किया, लेकिन आवेश खान ने उन्हें मात्र 10 रन पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौटाया।

तीसरे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी करने वाले मोहम्मद रिज़वान और इफ़्तिख़ार अहमद हार्दिक पांड्या की छोटी गेंदों का शिकार हुए। रिज़वान ने 42 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 43 रन की पारी खेली, जबकि इफ़्तिख़ार ने 22 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 28 रन बनाये। हार्दिक ने खु़शदिल शाह (02) का भी विकेट चटका।
इसके बाद पाकिस्तान के विकेटों की झड़ी लग गयी। भुवनेश्वर ने जहां शादाब खान (10), आसिफ अली (09) और नसीम शाह (0) को आउट किया, वहीं अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नवाज़ (01) को पवेलियन भेजा। 19वें ओवर में शादाब और नसीम को आउट करने के बाद भुवनेश्वर के पास हैट्रिक का अवसर था, लेकिन शाहनवाज़ दहानी ने छक्का लगाकर उन्हें यह उपलब्धि हासिल नहीं करने दी।अर्शदीप ने अंतिम ओवर की पहली चार गेंदों पर 11 रन देने के बाद दहानी (16) को बोल्ड किया और पाकिस्तान की पारी 147 रन पर सिमट गयी।
ये भी पढ़ें
छोटी गेंदो से भारतीय गेंदबाजो ने आउट किया बड़े पाक बल्लेबाजों को, हार्दिक ने 3 तो भुवी ने चटके 4 विकेट