• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सानिया 99वें नंबर पर बरकरार

सानिया 99वें नंबर पर बरकरार -
चोट के कारण लगभग तीन महीनों से प्रतियोगिताओं से दूर भारतीय स्टार सानिया मिर्जा विश्व टेनिस की सोमवार को जारी रैंकिंग में एकल में 99वें नंबर पर बरकरार रहीं।

सानिया कलाई की चोट की वजह से बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के बाद से प्रतियोगिताओं में नहीं उतरी हैं। एकल में उनकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया, मगर युगल में वे एक पायदान की तरक्की के साथ 61वें नंबर पर पहुँच गईं।

पुरुष युगल में महेश भूपति छठे और लिएंडर पेस 10वें नंबर पर बने रहे। इस बीच पुरुष एकल में स्पेन के राफेल नडाल पहले, स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर दूसरे और सर्बिया के नोवाक जोकोविच तीसरे नंबर पर कायम हैं। महिलाओं में सर्बिया की येलेना यानकोविच शिखर पर हैं।