Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
शुक्रवार, 19 जून 2009 (21:33 IST)
साइना इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में
शीर्ष बैडमिंटन साइना नेहवाल जकार्ता के इंडोनेशिया ओपन सुपर सिरीज में कोरिया की हये योउन हवांग की चुनौती से पार पाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं।
विश्व की आठवें नंबर की साइना ने महिलाओं के कड़े एकल क्वार्टर फाइनल में 18वीं रैंकिंग पर काबिज हवांग को 21-7, 13-21, 21-15 से शिकस्त दी जो 45 मिनट तक चला।
छठी वरीयता प्राप्त साइना का सामना कल अगले दौर में चीन की छठी वरीयता प्राप्त लान लु से होगा, जिन्होंने दूसरे क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त यिहान वांग को हराया।
कोरिया की हवांग पहले गेम में इस भारतीय के खेल को नहीं समझ सकी और इसे गँवा बैठी, लेकिन दूसरे गेम में उन्होंने वापसी कर स्कोर 7-7 से बराबर किया। इसके बाद बढ़त बनाने के बाद आसानी से यह गेम जीत लिया।
निर्णायक गेम में साइना 5-8 से पिछड़ रही थी लेकिन इस हैदराबादी ने लगातार पाँच गेम जीतकर अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर अगले दौर में जगह बनाई।