गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: म्यूनिचख , शनिवार, 26 जून 2010 (18:41 IST)

रंधावा संयुक्त 17वें स्थान पर

रंधावा संयुक्त 17वें स्थान पर -
भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा दूसरे दौर में यहाँ छह अंडर 66 के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बीएमडब्ल्यू इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट में संयुक्त 17वें स्थान पर पहुँचे।

रंधावा सहित तीन भारतीय खिलाड़ियों ने इस गोल्फ टूर्नामेंट के हाफवे कट में प्रवेश किया। कोलकाता के एसएसपी चौरसिया पहले दौर में 74 और दूसरे दौर में 71 का स्कोर बनाकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

यूरोपियन टूर खेलने वाले शिव कपूर ने दूसरे दौर में चार अंडर 68 के स्कोर के साथ संयुक्त 34वें स्थान पर पहुँचे। उनका कुल स्कोर पाँच अंडर 139 रहा।

वहीं जीव मिल्खा सिंह पहले और दूसरे दौर में क्रमश: 70 और 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 48वें स्थान पर हैं। (भाषा)