Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
सोमवार, 21 जनवरी 2008 (19:38 IST)
भारत के लिए 36 लाख पाउंड की योजना
बीजिंग ओलिंपिक में पदक जीतने की भारत की उम्मीदों को सोमवार को उस समय मजबूती मिली जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए यूनीसेफ के साथ मिलकर 36 लाख पाउंड की योजना की शुरुआत की।
'इंटरनेशनल इंस्पिरेशन इंडिया' एक ब्रिटेन की अगुवाई वाली खेल की योजना है जिसे भारत, अजरबैजान, ब्राजील, पलाऊ और जाम्बिया में लागू किया जाएगा।
यह योजना 90 लाख पाउंड की है जिससे भारत को ओलिंपिक और पैरा ओलिंपिक में बढ़ावे के लिए 36 लाख पाउंड मिलेंगे।
ब्राउन ने आज यहाँ पत्रकारों को बताया विश्व के खेल देशों में भारत भी एक है। हम 2012 में लंदन में ओलिंपिक के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं और इससे पहले भारत यहाँ पर 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा। इस योजना से भारत से हमारे खेल संबंध मजबूत करने में मदद मिलेगी।