Last Modified: कोलकाता (भाषा) ,
रविवार, 27 जनवरी 2008 (17:14 IST)
बुला चौधरी ने खुशी जताई
सात समुद्र पार करने वाली महिला तैराक बुला चौधरी ने पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए करोड़ों रुपए से भी बढ़कर है।
लंबी दूरी की इस तैराक ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी मेहनत लगन और संघर्ष का फल मुझे मिला। पद्मश्री पुरस्कार जीतकर मै गौरवांवित महसूस कर रही हूँ।
बुला चौधरी दस साल तक राष्ट्रीय चैम्पियन रही और वह दुनियाभर के आठ चैनल पार कर चुकी हैं।