शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: पेरिस , बुधवार, 23 जून 2010 (19:44 IST)

फ्रांसीसी समर्थकों ने की द. अफ्रीका की वाहवाही

फ्रांसीसी समर्थकों ने की द. अफ्रीका की वाहवाही -
फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से हताश फ्रांस के समर्थकों ने अपने देश की टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका द्वारा दागे गए गोल का जश्न मनाया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम की 1-2 से पराजय के बाद 20 वर्षीय एक छात्र ने कहा कि हम दुनिया में एकमात्र ऐसा देश होंगे, जो अपनी टीम की हार पर खुश हैं।

वर्ष 1998 में विश्व कप जीतकर 'अर्श' पहुँची अपनी टीम के इस विश्व कप टूर्नामेंट में 'फर्श' पर आने से फ्रांस के फुटबॉल प्रेमियों में खासी नाराजगी व्याप्त है।

मैक्सिको के खिलाफ पराजय वाले मैच में अपने कोच रेमंड डोमेनेक पर चिल्लाने वाले फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर निकोलस अनेलका को टीम से निकाले जाने के बाद उसके खिलाड़ी बगावत पर उतर आए थे। इस तल्खी के बीच दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार से फ्रांस टूर्नामेंट से बाहर हो गया। (भाषा)