• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

फुटबॉल को अलविदा कहने को तैयार विएरा

फुटबॉल को अलविदा कहने को तैयार विएरा -
फ्रांस की विश्व कप टीम में जगह बनाने में विफल रहे अनुभवी मिडफील्डर पैट्रिक विएरा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने को तैयार हैं।

मैनचेस्टर सिटी के एक इस 34 वर्षीय खिलाड़ी को कोच रेमंड डोमेनेक ने टीम में जगह नहीं दी थी, जो विश्व कप के पहले दौर से ही बाहर हो गई।

विएरा ने फ्रांस के लिए 107 मैच खेले और वह 1998 में विश्व कप जीतने वाली टीम जबकि इसके दो साल बाद यूरोपीय चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

विएरा ने कनाल प्लस टेलीविजन से कहा कि अंतरराष्ट्रीय करियर जारी रखना ‘तर्कसंगत’ नहीं होगा। (भाषा)