गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

जेम्स ब्लैक तीसरे राउंड में

जेम्स ब्लैक तीसरे राउंड में -
अमेर‍िका के जेम्स ब्लैक ने बारिश को चकमा देते हुए फ्रांस के आर्नोड क्लेमेंट को मंगलवार को यहाँ 6-4, 6-2 से हराकर न्यू हैवेन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में जगह बना ली है।

बारिश के कारण नौ घंटों का खेल नहीं हो सका, लेकिन ब्लैक ने काफी तेजी दिखाते हुए क्लेमेंट के खिलाफ सात मैचों में अपनी सातवीं जीत दर्ज की।

ब्लैक पिछले हफ्ते सिनसिनाटी मास्टर्स में रोजर फेडरर से हारकर रनरअप रहे थे। उनका अगला मुकाबला 6वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के अगस्टिन कालेरी या गैरवरीय अमेरिका के रोबी जिनप्री से होगा।

दिन के एक अन्य मैच में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले अमेर‍िका के जॉन इजनर ने जर्मनी के बेंजामिन बेकर को पहले राउंड में 6-3, 6-4 से पराजित किया।