गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :सैंटियागो (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:50 IST)

चिली को हराकर भारत फाइनल में

चिली को हराकर भारत फाइनल में -
भारतीय हॉकी टीम ने जीत से लीग अभियान समाप्त कर प्रिंस ऑफ वेल्स कंट्री क्लब में चिली को 4-1 से हराकर विश्व हॉकी ओलिंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

ब्रिटेन के ऑस्ट्रिया को 4-0 से हराने के बाद इस जीत से भारत के कल के फाइनल में पहुँचने की पुष्टि हो गई। भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कल हुए इस मुकाबले में उसने गोल करने के कई मौके भी गँवाए।

फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम 2008 बीजिंग ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ वी रामचंद्र रघुनाथ ने 23वें और 61वें मिनट में दो गोल किए। भारत को इस मैच में एक पेनल्टी कॉर्नर मिला और रघुनाथ ने इसे गोल में तब्दील किया। इससे रघुनाथ ने इस टूर्नामेंट में अब तक 10 गोल कर लिए हैं। प्रभजोतसिंह ने नौंवे और भरत चिकारा ने 23वें मिनट में गोल किया।

चिली की तरफ से फेलिपी मोंटेगू ने 63वें मिनट में एकमात्र पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। इस तरह से भारत 12 अंक से ब्रिटेन के बाद दूसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रिया (9), रूस (6), चिली (3) और मैक्सिको (0) इनके बाद रहे।