गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 8 मार्च 2008 (15:45 IST)

क्रिकेट को कोसो नहीं, उससे सीख लो

क्रिकेट को कोसो नहीं, उससे सीख लो -
भारत की विश्व कप विजेता हॉकी टीम के सदस्य अशोक कुमार सहित पूर्व ओलंपियन और खेलों से जुड़ी हस्तियों ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक का सपना साकार करने के लिए क्रिकेट से सीख लेने की जरूरत पर जोर दिया है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन गेम्स द्वारा आयोजित सेमीनार में 'क्या हम बीजिंग ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीत सकते हैं' विषय पर पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों ने देश में आधारभूत ढाँचे की कमी और संघों के रवैये पर भी चिंता जताई।

भारत की 1975 में विश्व कप की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अशोक कुमार इस बात से चिंतित दिखे कि क्या हॉकी टीम बीजिंग ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर पाएगी।

अशोक ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के भव्य स्वागत के संदर्भ में कहा कि कभी हॉकी खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए भी इसी तरह से लोग तरसते थे जैसे आज क्रिकेटरों को देखने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन महासंघ (आईएचएफ) उसे नहीं भुना पाया जबकि वह (बीसीसीआई) ऐसा कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे पता नहीं है कि हमारी हॉकी टीम ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर पाती है या नहीं, लेकिन यदि वह असफल रहती है तो यह बहुत बड़ा धब्बा होगा और जिसे जल्दी मिटाने की जरूरत है।