Last Updated :लॉस वेगास (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:50 IST)
एंडरसन-सैम लॉस वेगास के फाइनल में
क्वालीफायर केविन एंडरसन टेनिस चैनल ओपन में अमेरिका के वाइल्डकार्ड धारी रोबी जिनेप्री को 7-6, 6-4 से शिकस्त देकर दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दो साल से ज्यादा समय बाद एटीपी फाइनल में पहुँचने वाले पहले खिलाड़ी बने।
एंडरसन ने इस हफ्ते से पहले मुख्य टूर पर कभी मैच नहीं जीता है। अब फाइनल में उनकी भिड़ंत अमेरिका के सैम कुर्रे से होगी, जिन्होंने अर्जेंटीना के चौथे वरीय गुलीरेमो कनास को 7-5, 6-2 से शिकस्त दी। कुर्रे एटीपी रैंकिंग में 66वें स्थान पर काबिज हैं।
रैंकिंग में 175वें स्थान पर काबिज एंडरसन दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वेसले मूडी के तोक्यो में फाइनल जीतने के दो साल बाद पहले खिलाड़ी बनने की ओर बढ़ रहे हैं। मूडी ने अक्टूबर 2005 में खिताब जीता था।