Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) ,
रविवार, 27 जनवरी 2008 (19:30 IST)
30 से पहले संन्यास ले लूँगी-शारापोवा
ऑस्ट्रेलियाई ओपन का ताज पहनने के एक दिन बाद रूस की मारिया शारापोवा ने अपने जीवन में पति और बच्चों की अहमियत बताते हुए कहा है कि वह 30 साल की उम्र से पहले टेनिस को अलविदा कह देंगी।
इस 20 वर्षीय रूसी सुंदरी ने अन्ना इवानोविच को सीधे सेटों में हराकर अपने कैरियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता था।
अमेरिका में रह रही शारापोवा ने कहा कि वह टेनिस से गहरा प्यार करती हैं लेकिन साथ ही यह भी चाहती हैं कि उनका अपना परिवार हो और इसलिए वह अपने करियर को लंबा नहीं खींचना चाहती।
यह पूछने पर कि क्या वह 2018 तक खेलती रहेंगी शारापोवा ने कहा नहीं बिल्कुल नहीं। उन्होंने कहा उम्मीद है कि उस समय तक मेरा एक प्यारा पति और कुछ बच्चे होंगे।