मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सामंथा स्टेनफोर्ड क्वार्टर फाइनल में

सामंथा स्टेनफोर्ड क्वार्टर फाइनल में -
ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर ने तीसरी वरीयता प्राप्त वेरा जेवोनारेवा को लगातार सेटों में मात देते हुए गुरुवार को स्टेनफोर्ड क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर से बाहर कर दिया।

लिंडसे डेवनपोर्ट के नाम वापस लेने के बाद टूर्नामेंट में प्रवेश पाने वाली सामंथा ने दूसरे दौर के मैच में रूस की जेवानारेवा को 6-3, 6-2 से हरा दिया। उन्होंने पूरे मैच में शक्तिशाली सर्विस और ग्राउंडस्ट्रोक का जोरदार प्रदर्शन किया।

क्वार्टर फाइनल में 24 वर्षीय सामंथा का मुकाबला कनाडा की एलेक्जेंड्रा वोज्निएक से होगा, जिन्होंने ऑस्ट्रिया की साइबिले बामर को 6-4,7-5 से मात दी।

इस बीच पाँचवी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड की पैटी श्नाइडर और छठी वरीयता प्राप्त फ्रांस की मैरियन बार्तोली भी क्वार्टर फाइनल में पहुँच गईं हैं। श्नाइडर ने रूस की एलिसा क्लेबानोवा को 7-6, 6-4 और बार्तोली ने ब्रिटेन की एनी कियोथावोंग को 6-3, 1-6, 7-5 से पराजित किया।