गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) , रविवार, 27 जनवरी 2008 (17:25 IST)

सानिया का नंबर एक खिलाड़ी बनना तय

सानिया का नंबर एक खिलाड़ी बनना तय -
लंबे समय से भारत की नंबर एक खिलाड़ी रही सानिया मिर्जा का डब्ल्यूटीए रैंकिंग में चीन की दिग्गज ना ली को पछाड़कर एशिया का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनना लगभग तय है।

रैंकिंग की आधिकारिक सूची कल जारी होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर का सफर तय करने वाली सानिया तीन पायदान की छलांग के साथ 29वें स्थान पर पहुँच सकती हैं।

वर्तमान में दुनिया की 32वें नंबर की खिलाड़ी सानिया ने कहा मैं काफी खुश हूँ। मुझे लगता है कि मैं पहली बार एशिया की नंबर एक खिलाड़ी बनूँगी इसलिए यह एक सम्मान है।

भारत की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में विम्बलडन चैम्पियन वीनस विलियम्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन उनका यह प्रयास ली को पीछे छोड़ने के लिए जरूरी अंक दिलाने के लिए काफी था।

ली पिछली रैंकिंग में 30वें स्थान पर थी और उन्हें तीसरे दौर में पोलैंड की मार्ता दोमाचोस्का के हाथों शिकस्त का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सानिया का प्रदर्शन अच्छा रहा और वह ऑस्ट्रेलिया की एलिशिया मोलिक के साथ महिला युगल के तीसरे दौर में पहुँचने के अलावा हमवतन महेश भूपति के साथ मिश्रित युगल के फाइनल में भी पहुँची।